"यह अब फैशन बन गया है.." : जजों को निशाना बनाने के बढ़ते ट्रेंड पर सुप्रीम कोर्ट ने जताई चिंता

सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा किदेशभर में ऐसा हो रहा है. जजों पर हमले हो रहे हैं. जिले में जजों की कोई सुरक्षा नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
जजों को निशाना बनाने के बढ़ते ट्रेंड पर सुप्रीम कोर्ट ने चिंता जताई है.
नई दिल्‍ली:

जजों को निशाना बनाने के बढ़ते ट्रेंड पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court)ने चिंता जताई है.  कोर्ट ने कहा कि जजों के खिलाफ आरोप लगाना अब फैशन बन गया है. ये महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा है. जज जितने मजबूत होंगे, आरोप उतने ही खराब होंगे. सुप्रीम कोर्ट ने इसके साथ ही अदालत की अवमानना ​​के आरोप में एक वकील को दी गई 15 दिन की कैद की सजा को बरकरार रखा.  मद्रास हाईकोर्ट का फैसला बरकरार रखा गया.  

सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा किदेशभर में ऐसा हो रहा है. जजों पर हमले हो रहे हैं. जिले में जजों की कोई सुरक्षा नहीं है. कभी-कभी तो लाठी वाला पुलिसकर्मी भी नहीं मिलता. वकील कानून से ऊपर नहीं हैं. उनको भी न्याय में बाधा डालने के लिए परिणाम भुगतने पड़ेंगे. ऐसे वकील कानूनी पेशे पर कलंक हैं और इससे सख्ती से निपटा जाना चाहिए. जज ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया लेकिन 100 वकीलों ने चाय की दुकान पर वारंट की तामील नहीं करने दिया.  जब मामला वापस आया तो उन्होंने जज पर आरोप लगाए. दो सप्ताह की कैद वास्तव में एक बहुत ही उदार अभ्यास है. 

उन्‍होंने कहा कि जब वह दो सप्ताह के लिए जेल जाएगा और जब उसे प्रैक्टिस से रोक दिया जाएगा तो उसे कुछ पछतावा होगा. कुछ हाईकोर्ट  में जजों को पूरी तरह से धमकाने की प्रथा बन गई है. कहा जाता है कि मेरे खिलाफ NBW जारी करने की हिम्मत न करें. आप बेबुनियाद आरोप नहीं लगा सकते. वकील भी कानून की प्रक्रिया के अधीन हैं. यह बॉम्बे, यूपी, मद्रास में बड़े पैमाने पर  हो रहा है. 'हालांकि वकील का कहना थी कि उन्होंने बिना शर्त माफी मांग ली है लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने मद्रास हाईकोर्ट के फैसले में दखल देने से इनकार कर दिया.  

- ये भी पढ़ें -

* VIDEO: कांग्रेस MLA ने दलित संत के मुंह से निकाल कर खाया खाना, कट्टरपंथी तत्वों को करारा जवाब
* COVID-19: भारत में ओमीक्रोन के सब-वेरिएंट बीए.4, बीए.5 के मामले आए सामने
* जापानी बच्चे की हिन्दी सुन गदगद हुए PM मोदी, ऑटोग्राफ देकर पूछा- "आपने कहाँ से सीखी?.."

"दिल्‍ली में 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवाएं, पेड़ उखड़े, हवाई यातायात भी प्रभावित

Featured Video Of The Day
Chandra Grahan 2025: पुरे देश में ऐसा था Blood Moon का नजारा, देखें अद्भुत तस्वीरें | Lunar Eclipse
Topics mentioned in this article