पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नंदीग्राम चुनाव एजेंट एसके सुपियन की अग्रिम जमानत पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा है. सुपियन की ओर से कपिल सिब्बल और सीबीआई की ओर से ASG अमन लेखी की दलीलें को सुनने के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रखा. पिछली सुनवाई के दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नंदीग्राम चुनाव एजेंट एसके सुपियन को राहत दी गई थी. सुप्रीम कोर्ट ने सुपियन को चुनाव बाद हिंसा में हत्या के मामले में गिरफ्तारी से अंतरिम संरक्षण दिया था. जस्टिस एल नागेश्वर राव और जस्टिस बीआर गवई की बेंच ने आदेश दिया था कि अगले आदेश तक मामले में सुपियन की गिरफ्तारी पर रोक रहेगी.
मुंबई की कोर्ट ने राष्ट्रगान के अपमान मामले में ममता बनर्जी को समन जारी किया
अदालत कलकत्ता हाईकोर्ट द्वारा सुपियन की याचिका को खारिज करने के आदेश के खिलाफ अपील पर सुनवाई कर रही थी. CBI नंदीग्राम निर्वाचन क्षेत्र में एक भाजपा कार्यकर्ता की हत्या की जांच कर रही है. पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस की मई 2021 में राज्य विधानसभा चुनावों में जीत के बाद हुई हिंसा के दौरान इस कार्यकर्ता की मौत हुई थी.
ममता बनर्जी ने 'गैस चैंबर' वाले कमेंट के बाद राज्यपाल को ट्विटर पर किया ब्लॉक
ममता बनर्जी खुद नंदीग्राम से चुनाव हार गई थीं. कलकत्ता हाईकोर्ट ने बाद में राज्य में कथित तौर पर सत्तारूढ़ दल के इशारे पर हुई हत्याओं और यौन उत्पीड़न की विभिन्न घटनाओं की CBI जांच का आदेश दिया था.