गलत हलफनामा दाखिल करने पर सुप्रीम कोर्ट ने वकील को लगाई फटकार, फिर अवमानना का नोटिस थमा दिया

जस्टिस कौल ने वकील एमएल शर्मा से कहा, "आप अलग-अलग आदेश से लाइनें नहीं ले सकते. यह स्वीकार नहीं किया जा सकता. इसके लिए अवमानना की कार्यवाही की जाएगी. आपको एहसास है, आपने क्या किया है?"

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
गलत हलफनामा दाखिल करने पर सुप्रीम कोर्ट ने वकील को फटकार लगाई.
नई दिल्ली:

गलत हलफनामा दाखिल करने पर सुप्रीम कोर्ट ने वकील को फटकार लगाई है. जस्टिस एसके कौल ने हलफनामा दाखिल करने वाले वकील, ड्राफ्ट करने वाले वकील और कोर्ट के सामने पेश होने वाले वकील पर अवमानना की कार्यवाही किए जाने की बात कही . 

जस्टिस कौल ने वकील एमएल शर्मा से कहा, "आप अलग-अलग आदेश से लाइनें नहीं ले सकते. यह स्वीकार नहीं किया जा सकता. इसके लिए अवमानना की कार्यवाही की जाएगी. आपको एहसास है, आपने क्या किया है?"

कोर्ट के इस रुख के बाद वकील एमएल शर्मा ने पीठ से माफी मांगते हुए अवमानना की कार्यवाही शुरू नहीं किए जाने का आग्रह किया. कोर्ट ने इनकार करते हुए कहा कि आप इस अवमानना की कार्यवाही में हलफनामा दाखिल करना चाहें तो कर सकते हैं.

इसके बाद गलत हलफनामा दाखिल करने पर वकील एमएल शर्मा को सुप्रीम कोर्ट ने अवमानना का नोटिस थमा दिया. शर्मा ने दूसरा हलफनामा दाखिल करने की दलील के साथ माफी मांगी तो कोर्ट ने कहा कि अब जो कुछ कहना है, अवमानना कार्यवाही के दौरान ही कहिएगा.

यह भी पढ़ें-

उज्जैन : महाकाल मंदिर के गर्भगृह में मोबाइल फोन बैन को कांग्रेस ने राहुल गांधी की यात्रा से जोड़ा, BJP ने दिया जवाब
Elon Musk के अल्टीमेटम के बाद सैकड़ों Twitter कर्मचारियों ने छोड़ी नौकरी, इस्तीफों के बाद बंद किए गए दफ्तर
AAP से विवाद के बाद दिल्ली के LG ने शीर्ष अधिकारी के दफ्तर पर जड़ा ताला

Featured Video Of The Day
NDTV NRI Gujarat News: Banaskantha की अधूरी मोहब्बत! Bharuch में बच्ची से Nirbhaya जैसी दरिंदगी!