ED के लगाए 10 करोड़ जुर्माने को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंचे ललित मोदी, नहीं मिली राहत

ललित मोदी के वकील ने कहा कि हाईकोर्ट ने याचिका को खारिज कर दिया. कार्यवाही में अन्य लोग भी पक्षकार थे. एन श्रीनिवासन को अनुमति दी गई, लेकिन मुझे अनुमति नहीं दी गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

इंडियन प्रीमियर लीग के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने ED द्वारा लगाए गए 10.65 करोड़ के जुर्माने को लेकर दाखिल याचिका पर सुनवाई से इनकार किया है, हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ललित मोदी कानून के मुताबिक- सिविल उपाय के लिए कदम उठा सकते हैं. ललित मोदी ने जुर्माने का राशि BCCI से वसूलने की याचिका दाखिल की थी.

सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ये पहले से ही तय है कि BCCI कोई राज्य नहीं है. ऐसे में उसके खिलाफ इस तरह याचिका दाखिल नहीं की जा सकती. ललित मोदी के वकील ने कहा कि हाईकोर्ट ने याचिका को खारिज कर दिया. कार्यवाही में अन्य लोग भी पक्षकार थे. एन श्रीनिवासन को अनुमति दी गई, लेकिन मुझे अनुमति नहीं दी गई.

ललित मोदी ने बॉम्बे हाई कोर्ट ने फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर की थी. ललित मोदी ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई के खिलाफ एक याचिका दायर की थी. इस याचिका में ललित मोदी ने बीसीसीआई की तरफ से प्रवर्तन निदेशालय को 10.65 करोड़ रुपये देने की मांग की थी. हाईकोर्ट ने अपने फैसले में कहा था  कि ललित मोदी ने जो याचिका दायर की है जो पूरी तरह से मूर्खतापूर्ण है, इसलिए हम इसे खारिज करते हैं. इसके साथ ही बॉम्बे हाईकोर्ट ने ललित मोदी पर 1 लाख  रुपये का जुर्माना भी लगाया था. ये जुर्माना ED ने आईपीएल 2009 के संबंध में विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) का उल्लंघन करने के लिए ललित मोदी पर लगाया गया था.

Featured Video Of The Day
Kanwar Yatra 2025: UP के मंत्री ने Asaduddin Owaisi को दिया Kanwar पर चैलेंज | NDTV India
Topics mentioned in this article