पंजाब नेशनल बैंक का नाम बदलने की मांग वाली याचिका पर SC ने सुनवाई से किया इंकार

याचिकाकर्ता ने दलील दी कि ये मौजूदा दौर की जरूरत है, क्योंकि अनपढ़ लोग तो यही सोचते हैं कि ये सिर्फ पंजाब या फिर बड़ौदा के ही बैंक हैं? इस पर फिर सीजेआई ने कहा कि क्या आपको ये लगता है कि पंजाब नेशनल बैंक के अधिकारी और कर्मचारी वहां पंजाबी में ही बात करते होंगे? ये बिलकुल तुच्छ और आधारहीन याचिका है.इसे हम खारिज करते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

पंजाब नेशनल बैंक का नाम बदलने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से इंकार कर दिया है. यह कहते हुए याचिका खारिज कर दी है कि यह याचिका तुच्छ है. याचिकाकर्ता को दलीलें भी तुच्छ और बेतुकी हैं. इस पर सुनवाई नहीं हो सकती क्योंकि यह नीतिगत मामला है. पंजाब नेशनल बैंक के नाम को बदलने की मांग को लेकर यह याचिका दायर की गई थी. 

सुनवाई के दौरान सीजेआई ने याचिकाकर्ता से पूछा कि पंजाब नेशनल बैंक का क्या नाम दिया जाए. आप कल को बैंक ऑफ बड़ौदा के नाम बदलने की मांग कर सकते हैं. सीजेआई जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने याचिकाकर्ता की खिंचाई करते हुए कहा कि नाम बदलने का ऐसा आदेश पारित करने वाले हम कौन होते हैं. कल को आप ये कहेंगे कि भारतीय क्रिकेट टीम का ही नाम बदल दिया जाए.

याचिकाकर्ता ने फिर दलील दी कि ये मौजूदा दौर की जरूरत है, क्योंकि अनपढ़ लोग तो यही सोचते हैं कि ये सिर्फ पंजाब या फिर बड़ौदा के ही बैंक हैं? इस पर फिर सीजेआई ने कहा कि क्या आपको ये लगता है कि पंजाब नेशनल बैंक के अधिकारी और कर्मचारी वहां पंजाबी में ही बात करते होंगे? ये बिलकुल तुच्छ और आधारहीन याचिका है.इसे हम खारिज करते हैं.

Featured Video Of The Day
Kota में 24 घंटे में 2 छात्रों ने दी जान, 15 दिनों 6 छात्रों ने की खुदकुशी | Rajasthan News
Topics mentioned in this article