" प. बंगाल पंचायत चुनावों में केंद्रीय बलों की तैनाती होगी", SC से ममता सरकार को लगा झटका

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव जमीनी स्तर के लोकतंत्र की पहचान है.  हिंसा के माहौल मे चुनाव नहीं कराया जा सकता.  निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव सुनिश्चित किए जाने चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 26 mins
पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव हिंसा को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने की ये टिप्पणी (फाइल फोटो)

पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव हिंसा मामले (West Bengal Panchayat Election) में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पश्चिम बंगाल पंचायत चुनावों में केंद्रीय बलों की तैनाती होगी. कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेशों में दखल देने से इनकार किया. इस फैसले से  ममता सरकार और राज्य चुनाव आयोग को झटका लगा है. हाईकोर्ट के केंद्रीय बलों की तैनाती के आदेश के खिलाफ अर्जी खारिज हो गई है. हाईकोर्ट के आदेश का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव हो, क्योंकि राज्य एक ही दिन में सभी सीटों पर  चुनाव करा रहा है. इन परिस्थितियों में हम पाते हैं कि उच्च न्यायालय के आदेश में किसी हस्तक्षेप की आवश्यकता नहीं है.

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल सरकार पर सवाल उठाए और कहा कि चुनाव कराना हिंसा करने का लाइसेंस नहीं है. निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव जमीनी स्तर के लोकतंत्र की पहचान है.  हिंसा के माहौल मे चुनाव नहीं कराया जा सकता.  निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव सुनिश्चित किए जाने चाहिए.  इससे पहले प. बंगाल पंचायत चुनाव हिंसा मामले में ममता सरकार और राज्य चुनाव आयोग की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हुई. जस्टिस बीवी नागरत्ना और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच इस मामले में सुनवाई कर रही है. कलकत्ता हाईकोर्ट ने 48 घंटे में हर जिले में केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती का आदेश दिया था. इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है.

13 जून को राज्य चुनाव आयोग सुरक्षा को लेकर असेसमेंट कर रहा था.15 जून को हाईकोर्ट ने 48 घंटे मे अर्धसैनिक बलो को तैनात करने का आदेश दे दिया. जस्टिस नागरत्ना ने पूछा कि अभी वहां की क्या ग्राउंड सिचुएशन है. बंगाल सरकार ने कहा कि 8 जुलाई को चुनाव होना है. आज नाम वापस लेने की आखिरी तारीख है.  कुल 189 संवेदनशील बूथ हैं. 

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट ने राज्य चुनाव आयोग पर भी सवाल उठाए और कहा कि  हाईकोर्ट के अर्धसैनिक बलों की तैनाती के आदेश से चुनाव आयोग कैसे प्रभावित होगा? सुरक्षा बल कहां से आएं इससे आयोग को कोई लेना- देना नहीं, चाहे ये केंद्रीय बल हो या अन्य राज्यों के. आयोग को क्या परेशानी होगी?  खुद चुनाव आयोग ने ही तो सुरक्षा बलों की मांग की है .

Advertisement

जस्टिस नागरत्ना ने राज्य चुनाव आयोग से कहा कि  यह राज्य की जिम्मेदारी है कि वह स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराए, लेकिन आप परेशान कैसे हैं? आपने खुद राज्य से अनुरोध किया है. आपकी याचिका सुनवाई योग्य कैसे हैं. बल कहां से आएंगे, यह आपकी चिंता का विषय नहीं है.

Advertisement

पश्चिम बंगाल में  पंचायत चुनावों के लिए केंद्रीय बलों की तैनाती के कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ राज्य सरकार और राज्य चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. दरअसल, हाईकोर्ट ने 13 जून को निर्देश दिया था कि राज्य चुनाव आयोग को तुरंत केंद्रीय बलों की मांग करनी चाहिए और उन्हें विशेष रूप से उन सीटों पर तैनात करना चाहिए, जिन्हें मतदान निकाय पहले ही 'संवेदनशील' घोषित कर चुका है. बाद में 15 जून को हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार से अर्धसैनिक बलों की मांग करने में अपने कदम पीछे खींचने पर राज्य चुनाव आयोग की खिंचाई की और चुनाव निकाय को निर्देश दिया कि वह राज्य के सभी जिलों के लिए अर्धसैनिक बलों की तुरंत मांग करें और 48 घंटे के भीतर इस निर्देश को लागू करे, जिसके बाद राज्य चुनाव आयोग और राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है.

Advertisement

राज्य चुनाव आयोग की ओर से वरिष्ठ वकील मीनाक्षी अरोड़ा ने  सोमवार को जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस एमएम सुंदरेश की अवकाशकालीन पीठ के समक्ष इस मामले का उल्लेख किया था. मीनाक्षी अरोड़ा ने कहा कि उनकी ओर से 13 जून और 15 जून के आदेश को चुनौती दी गई है, जिसके बाद पीठ ने मामले को को मंगलवार को सूचीबद्ध करने पर सहमति जताई थी. हाईकोर्ट का आदेश भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी की याचिका पर पारित किया गया था. चुनाव आयोग की याचिका में कहा गया है कि हाईकोर्ट के पास चुनाव प्रक्रिया में हस्तक्षेप करने का अधिकार नहीं है.

 केंद्रीय बलों को तैनात करने का निर्देश साक्ष्य के नियमों की अनदेखी करने वाली समाचार पत्रों की रिपोर्ट के आधार पर दिया गया था. कुछ समाचार पत्रों की रिपोर्टिंग के आधार पर और इस तथ्य का पता लगाए बिना कि क्या इस सीमा तक कोई वास्तविक शिकायत दर्ज की गई है, केंद्रीय बलों की तैनाती के निर्देश ने साक्ष्य के नियम के कानून की उपेक्षा की है. अदालत ने राज्य चुनाव आयोग की इस दलील को नज़रअंदाज़ कर दिया कि वह हिंसा संभावित क्षेत्रों की जांच कर रहा है. इस बात की भी अनदेखी की गई कि पंचायत चुनाव 2023 के तहत संबंधित क्षेत्रों की जांच करने और हिंसा संभावित क्षेत्रों को 'संवेदनशील क्षेत्रों' के रूप में सीमांकित करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Shri Krishna Janmabhoomi Case पर Supreme Court ने कहा- Survey पर अंतरिम रोक रहेगी जारी |Shahi Eidgah