पेगासस जासूसी मुद्दे पर अगले हफ्ते सुनवाई कर सकता है सुप्रीम कोर्ट

सीनियर वकील कपिल सिब्बल ने पेगासेस मामले को मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना के संज्ञान में रखा. सिब्बल ने वरिष्ठ पत्रकार एन राम की याचिका को CJI के समक्ष मेंशन किया और जल्द सुनवाई की मांग की.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
सुप्रीम कोर्ट में पेगासस मुद्दे पर तीन याचिकाएं दाखिल की गई हैं
नई दिल्ली:

पेगासस मुद्दे (Pegasus Scandal) पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में अगले हफ्ते सुनवाई हो सकती है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वो काम के हिसाब से अगले हफ्ते केस को लिस्ट कर सकता है. सीनियर वकील कपिल सिब्बल ने पेगासस मामले को मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना के संज्ञान में रखा. सिब्बल ने वरिष्ठ पत्रकार एन राम की याचिका को CJI के समक्ष मेंशन किया और जल्द सुनवाई की मांग की. इस पर मुख्‍य न्‍यायाधीश (CJI) ने कहा कि वो अगले हफ्ते मामले की सुनवाई करेंगे लेकिन वर्क लोड भी देखना होगा.

जज मर्डर केस में सुप्रीम कोर्ट ने लिया संज्ञान, CJI ने DGP- चीफ सेक्रेटरी से हफ्तेभर में मांगी रिपोर्ट

शीर्ष अदालत में एक और याचिका दाखिल की गई है. 'द हिंदू' के पूर्व मुख्य संपादक एन राम और संस्थापक एशियानेट, शशि कुमार (निदेशक एसीजे) ने यह याचिका दाखिल की है, इसमें सुप्रीम कोर्ट से पेगासस स्पाइवेयर पर अदालत की निगरानी में सुप्रीम कोर्ट के  एक मौजूदा या सेवानिवृत्त जज की अध्यक्षता में जांच की मांग की गई है. सुप्रीम कोर्ट में इस मुद्दे पर ये तीसरी याचिका है. गौरतलब है कि पेगासस मामले को लेकर संसद के मॉनसून सत्र में भी विपक्षी सांसदों के हंगामे के कारण कार्यवाही लगातार बाधित हो रही है.संसद सत्र को शुरू हुए सात से अधिक दिन हो चुके हैं लेकिन ज्‍यादा समय विपक्षी सांसदों के हंगामे और विरोध की ही भेंट चढ़ा है.

Advertisement

'यह बच्चों के कल्याण का मामला' : कोविड में अनाथबच्चों के मामले में बंगाल सरकार को SC की चेतावनी

Advertisement

गौरतलब है कि एक वैश्विक मीडिया संघ ने कुछ दिन पहले खबर दी थी कि पेगासस स्पाईवेयर का इस्तेमाल मंत्रियों, नेताओं, सरकारी अधिकारियों और पत्रकारों समेत करीब 300 भारतीयों की निगरानी करने के लिए किया गया. इससे देश में एक बड़ा राजनीतिक विवाद शुरू हो गया है. हालांकि, सरकार ने खास लोगों पर किसी भी तरह की निगरानी के आरोप को खारिज कर दिया. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Breaking News: Patna Airport पर टला बड़ा हादसा, प्लेन उतरने के दौरान मारी गई लेजर लाइट
Topics mentioned in this article