सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने चार हाईकोर्ट के लिए जजों के नामों की सिफारिश की

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने अलग-अलग राज्यों के हाई कोर्ट के लिए चार जजों के नाम की सिफारिश की है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सीनियर एडवोकेट नीला गोखले को बॉम्बे हाईकोर्ट के लिए नामित किया गया है.
नई दिल्ली:

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने दस जनवरी को हुई बैठक में चार हाईकोर्ट के लिए जजों के नाम की सिफारिश की है. इन हाईकोर्ट में मणिपुर, कर्नाटक, बॉम्बे और गुजरात हाईकोर्ट शामिल हैं. जिन नामों की सिफारिश जज नियुक्त करने के तौर पर की गई हैं. उनमें सीनियर एडवोकेट नीला गोखले को बॉम्बे हाईकोर्ट के लिए नामित किया गया है. नीला गोखले मालेगांव ब्लास्ट के आरोपी कर्नल प्रसाद पुरोहित की वकील रह चुकी हैं.

इसके अलावा  पुराने नाम भी शामिल हैं जिनकी दोबारा सिफारिश की गई है. इनमें नागेंद्र रामचंद्र नाइक को कर्नाटक हाईकोर्ट में नियुक्त करने की सिफारिश दोहराई गई है. राम चंद्र दत्तात्रेय हुड्डार और वेंकटेश नाईक थावर्य नाइक को कर्नाटक हाईकोर्ट, न्यायिक अधिकारी मृदुल कुमार कलिता को गुजरात हाईकोर्ट, आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट में श्रीमती पी वेंकट ज्योतिर्मयी और वी गोपाल कृष्ण राव, अरिबम गुणेश्वर शर्मा और सुश्री गोलमई गैफुलसिल्लू काबुई को मणिपुर हाई कोर्ट में जज नियुक्त करने की सिफारिश की गई है.

ये भी पढ़ें : बिहार : अदालत के आदेश के बाद वरिष्ठ IAS अधिकारी, पूर्व विधायक के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज

ये भी पढ़ें : मॉस्को-गोवा फ्लाइट में बम की सूचना के बाद जानिए IAF ने कैसे सुरक्षित किया रूसी विमान

Featured Video Of The Day
PM Modi Nigeria Visit: नाइजीरिया में गूंजा Modi-Modi, प्रवासी भारतीयों को PM Modi ने किया संबोधित