SC ने BJP नेता अनुराग ठाकुर और परवेश वर्मा का हेट स्पीच मामला जस्टिस केएम जोसेफ की बेंच को रेफर किया

पीठ को याचिकाकर्ता के वकील ने बताया कि जस्टिस केएम जोसेफ की अगुवाई वाली पीठ हेट स्पीच के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने वाली याचिकाओं पर सुनवाई कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
नई दिल्ली:

जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस एम एम सुंदरेश की बेंच ने 2020 में कथित नफरत फैलाने वाले भाषणों के लिए बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर और परवेश वर्मा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग वाली याचिका को  जस्टिस के एम जोसेफ की बेंच को भेजा है. CPI ( M) बृंदा करात की ओर याचिका दायर की गई है. बेंच ने कहा कि इस याचिका पर वही बेंच सुनवाई करे जिसके समक्ष इसी तरह के मामले लंबित हैं. सुनवाई के दौरान जस्टिस संजीव खन्ना ने याचिकाकर्ता की ओर से पेश वकील से पूछा कि क्या इसी तरह के मुद्दों पर शीर्ष अदालत के समक्ष पहले से ही कोई मामला लंबित है. याचिकाकर्ता के वकील ने बताया कि जस्टिस केएम जोसेफ की अगुवाई वाली पीठ हेट स्पीच के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने वाली याचिकाओं पर सुनवाई कर रही है. पीठ ने कहा कि यह बेहतर होगा कि मामला उसी पीठ के समक्ष सूचीबद्ध किया जाए.

दरअसल पिछले साल अक्टूबर में, जस्टिस  केएम जोसेफ की अगुवाई वाली एक पीठ ने आदेश दिया था कि धर्म संसद के कार्यक्रमों में हेट स्पीच की घटनाओं पर पुलिस स्वत: संज्ञान कार्रवाई करे.

ये भी पढ़ें-  "तुरंत भुगतान नहीं किया तो..."; गन्ने का बकाया भुगतान न होने पर चीनी मिलों को वरुण गांधी की चेतावनी

Advertisement

दिल्ली हाईकोर्ट ने इन दोनों नेताओं के ऊपर कथित रूप से भड़काऊ भाषण देने के मामले में FIR दर्ज करने की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया था. बृंदा करातने शाहीन बाग में चल रहे CAA विरोधी प्रदर्शन को लेकर भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगाया था और दोनों बीजेपी नेताओं के ख‍िलाफ FIR दर्ज करने की मांग की थी. लेकिन दिल्ली हाई कोर्ट ने वृंदा करात की याचिका को खारिज कर दिया था.

Advertisement

हाईकोर्ट का कहना था कि हालांकि रिट याचिका सुनवाई योग्य है, लेकिन - कानून की स्थापित स्थिति के साथ-साथ एक प्रभावी वैकल्पिक उपाय के अस्तित्व पर न्यायिक फैसलों को देखते हुए उस पर विचार नहीं किया जा सकता था. कोर्ट ने कहा था कि याचिकाकर्ताओं के वकील दंड प्रक्रिया संहिता के तहत निर्धारित तंत्र का पालन करने में विफल रहे.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Artificial Intelligence: क्या परमाणु बम और महामारी जैसा ख़तरनाक हो सकता है AI? | Khabron Ki Khabar