'...अलौकिक,अपूर्व और अद्भुत', तेजस्‍वी ने पिता को किडनी डोनेट करने वाली बहन रोहिणी की जमकर की प्रशंसा

राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद का किडनी ट्रांसप्लांट सफल रहा है. उन्हें उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने किडनी डोनेट किया था.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
तेजस्वी यादव ने लिखा है कि ऑपरेशन के बाद मेरी प्यारी बहन का आत्मविश्वास अद्भुत है
पटना:

राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद का किडनी ट्रांसप्लांट सफल रहा है. उन्हें उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने किडनी डोनेट किया. रोहिणी आचार्य द्वारा उठाए गए कदम की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं. राजद नेता तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट कर अपनी बहन की प्रशंसा की है. उन्होंने लिखा है कि ऑपरेशन के बाद मेरी प्यारी बहन का आत्मविश्वास अलौकिक,अपूर्व और अद्भुत है. मेरी प्यारी बहन रोहिणी आचार्य ने अटूट प्रेम, असीम त्याग, अदम्य साहस, अद्वितीय समर्पण और रिसते रिश्तों के वर्तमान दौर में अकल्पनीय पारिवारिक मूल्यों की जो अनूठी मिसाल कायम की है वह अवर्णनीय और अविस्मरणीय है.

लालू प्रसाद के राजनीतिक विरोधी भी रोहिणी आचार्य की तारीफ कर रहे हैं. लालू प्रसाद के धुर विरोधी रहे केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पिता को किडनी देने के लिए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री की बेटी रोहिणी आचार्य की दिल खोल कर तारीफ की है.बेगूसराय लोकसभा सीट से भाजपा के सांसद सिंह ने ट्विटर पर अपने विचार साझा किए और पिता लालू प्रसाद को किडनी देने के बाद सिंगापुर के एक अस्पताल के बिस्तर पर लेटी रोहिणी की तस्वीर भी साझा की है. सिंह ने लिखा है, “बेटी हो तो रोहिणी आचार्य जैसी”. लालू प्रसाद की बेटी की तारीफ करते हुए केन्द्रीय मंत्री ने लिखा है, ‘‘गर्व है आप पर… आप उदाहरण होंगी आने वाले पीढ़ियों के लिए.''

Advertisement

राजद सुप्रीमो की सबसे बड़ी बेटी मीसा भारती ने लालू के किडनी प्रतिरोपण सर्जरी के बाद पिता के साथ कई तस्वीरें पोस्ट की हैं. उन्होंने आज कुछ सेंकेंड का एक वीडियो क्लिप भी पोस्ट किया है जिसमें लालू ने सभी को धन्यवाद दिया है. इस वीडियो के साथ मीसा ने ट्वीट किया है, ‘‘आप सब की दुआओं ने ही पापा का मनोबल बढ़ाया, उन्हें बेहतर महसूस करवाया! आज पापा ने आप सभी को बहुत बहुत धन्यवाद कहा है!''वहीं कुछ सेकेंड के इस क्लिप में लालू कह रहे हैं, ‘‘आप लोगों ने सब दुआ किया. अच्छा फील कर रहे हैं हम.''

Advertisement

ये भी पढ़ें-

Featured Video Of The Day
Jagdeep Dhankhar Resignation: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मिले राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश
Topics mentioned in this article