सत्येंद्र जैन की सेल में 2 कैदियों को भेजने वाले तिहाड़ जेल के अधीक्षक का तबादला

तिहाड़ जेल सुपरिटेंडेंट ने बगैर प्रशासन को बताए सत्येंद्र जैन की सेल में दो कैदियों को भेजने का निर्णय लिया था. जबकि प्रक्रिया के तहत बगैर प्रशासन की जानकारी में डाले और इजाजत लिए ऐसा नहीं किया जा सकता.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

दिल्ली के तिहाड़ जेल में चार जेल सुपरिटेंडेंट का तबादला हुआ है. इसमें से एक जेल नम्बर 7 के सुपरिटेंडेंट राजेश चौधरी भी हैं, इनको हेडक्वार्टर में ट्रांसफर किया गया है. इसके अलावा राकेश सिंगल, विनोद कुमार यादव और राजकुमार का भी तबादला किया गया है. जिस जेल नम्बर-7 में पूर्व मंत्री सतेंद्र जैन हैं, वहां का नया सुपरिटेंडेंट विनोद कुमार को बनाया गया है.

तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सतेंद्र जैन ने अपने साथ कम से कम दो से तीन कैदियों को रखने के लिए एप्लीकेशन लिखी थी. 11 मई को लिखी इस एप्लीकेशन में उन्होंने लिखा कि वो काफी अकेलापन महसूस कर रहे हैं और मनोचिकित्सक ने उन्हें अकेला नहीं रहने और सामाजिक दायर बढ़ाने की सलाह दी है.

सत्येंद्र जैन की इस दरख्वास्त पर जेल संख्या-7 के सुपरिटेंडेंट ने उनके सेल में 2 कैदियों को ट्रांसफर भी कर दिया था, लेकिन जैसे ही तिहाड़ जेल के प्रशासन को इसकी भनक लगी तो तुरंत ही उन दोनों कैदियों को वापस भेज दिया गया. साथ ही जेल नम्बर-7 के सुपरिटेंडेंट को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया था.

जेल प्रशासन के अनुसार सुपरिटेंडेंट ने बगैर प्रशासन को बताए ये निर्णय लिया था. जबकि प्रक्रिया के तहत बगैर प्रशासन की जानकारी में डाले और इजाजत लिए ऐसा नहीं किया जा सकता. जिस सुपरिटेंडेंट राजेश को नोटिस दिया गया था. उनका ट्रांसफर तिहाड़ हेडक्वार्टर में किया गया है.

ये भी पढ़ें:

तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की जमानत अर्जी

"मैं अकेलापन महसूस कर रहा हूं, मेरे साथ अन्य कैदी..." : सत्येंद्र जैन ने जेलर को लिखी चिट्ठी

Featured Video Of The Day
Technology का Side Effect! Google Map ने रास्ता भटकाया, नाले में जा गिरी कार | News Headquarter
Topics mentioned in this article