पत्नी सुनीता सोमवार को केजरीवाल से जेल में नहीं कर पाएंगी मुलाकात, तिहाड़ प्रशासन ने नहीं दी इजाजत

तिहाड़ जेल की तरफ से बताया जा रहा है कि आतिशी और भगवंत मान की मुलाकात के बाद यानि मंगलवार के बाद सुनीता केजरीवाल की मुलाकात अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से करवाई जाएगी.  हालांकि जेल का नियम कहता है कि हफ्ते में दो ही मुलाकात करवाई जा सकती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

शराब घोटाले मामले में जेल में बंद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) सोमवार को पत्नी सुनीता केजरीवाल से मुलाकात नहीं कर पाएंगे. तिहाड़ जेल प्रशासन ने इजाजत को रद्द कर दिया है. सूत्रों के मुताबिक तिहाड़ जेल प्रशासन का कहना है कि सोमवार को आतिशी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिल रही हैं और फिर मंगलवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान मिलने आ रहे हैं. हालांकि जेल प्रशासन के सूत्रों ने जेल मैनुअल का हवाला देते हुए इसे सही ठहराया है. 

तिहाड़ प्रशासन ने दिया जेल मैनुअल का हवाला
जेल मैनुअल के मुताबिक एक हफ्ते में सिर्फ 2 लोग किसी भी कैदी से मुलाकात कर सकते हैं. उसी के हिसाब से 29 अप्रैल को मंत्री आतिशी की मुलाकात का स्लॉट बुक है और 30 अप्रैल को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवत मान की मुलाकात का स्लॉट बुक है. सुनीता केजरीवाल अगर अरविंद केजरीवाल से मिलना चाहती है तो अगले हफ्ते मिल सकती हैं. तिहाड़ जेल के सूत्रों के मुताबिक किसी की मुलाकात कैंसिल नहीं कि गयी है. जेल, जेल मैनुअल के हिसाब से चलती है, अगर कोई कोर्ट के आदेश पर जेल मैनुअल से अलग रियायत चाहता है तो उसको कोर्ट की ऑर्डर कॉपी देखने के बाद जेल प्रशासन कोर्ट के आदेश का पालन करने को तैयार है. हमने किसी कैदी की मुलाकात कैंसिल कर दी है ये आरोप बेबुनियाद है. 

तिहाड़ जेल प्रशासन ने क्या कहा? 
तिहाड़ जेल की तरफ से बताया जा रहा है कि आतिशी और भगवंत मान की मुलाकात के बाद यानि मंगलवार के बाद सुनीता केजरीवाल की मुलाकात अरविंद केजरीवाल से करवाई जाएगी.  हालांकि जेल का नियम कहता है कि हफ्ते में दो ही मुलाकात करवाई जा सकती हैं. अगर सोमवार को आतिशी और मंगलवार को भगवंत मान की मुलाकात अरविंद केजरीवाल के साथ हो जाती है तो उसके बाद इस हफ्ते में अरविंद केजरीवाल के साथ कोई और मुलाकात नियम के मुताबिक नहीं हो सकती.  संभव है कि सुनीता केजरीवाल को मुलाकात के लिए अगले हफ्ते के लिए इंतजार करना पड़े. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-:

Featured Video Of The Day
Top Headlines: Uttarkashi Cloudburst | US Tariff on India | Rahul Gandhi on EC | Huma Qureshi
Topics mentioned in this article