सुखजिंदर रंधावा को राजस्‍थान का कांग्रेस प्रभारी बनाया गया, सैलजा को छत्तीसगढ़ की जिम्‍मेदारी

राजस्थान के प्रभारी पद से अजय माकन ने हाल ही में इस्तीफ़ा दे दिया था, उनकी जगह रंधावा की नियुक्ति की गई है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सुखजिंदर सिंह रंधावा को राजस्थान का कांग्रेस प्रभारी बनाया गया है
नई दिल्‍ली:

कांग्रेस पार्टी ने पंजाब के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा को राजस्थान का पार्टी प्रभारी बनाया है. राजस्थान के प्रभारी पद से अजय माकन ने हाल ही में इस्तीफ़ा दे दिया था, उनकी जगह रंधावा की नियुक्ति की गई है.  पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा को सोमवार को पार्टी का महासचिव और छत्तीसगढ़ का प्रभारी नियुक्त किया गया है जबकि राज्यसभा सदस्य शक्ति सिंह गोहिल को हरियाणा का पार्टी प्रभारी बनाया गया है. कांग्रेस के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ये नियुक्तियां की हैं. हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की पूर्व अध्यक्ष सैलजा को पीएल पुनिया के स्थान पर छत्तीसगढ़ का प्रभारी बनाया गया है.अखिलेश प्रसाद सिंह को बिहार प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच टकराव को देखते हुए राजस्थान में पार्टी को एकजुट रखकर विभिन्न विषयों का हल निकालना माकन की जगह प्रभारी बनाए गए रंधावा के लिए बड़ी चुनौती होगी. माकन ने सितंबर महीने में जयपुर में कांग्रेस विधायक दल की बैठक से इतर गहलोत के समर्थक विधायकों द्वारा समानांतर बैठक करने से जुड़े घटनाक्रम को लेकर पिछले दिनों प्रभारी का पद छोड़ने की पेशकश की थी. रंधावा को कांग्रेस संचालन समिति का सदस्य भी बनाया गया है. (भाषा से भी इनपुट)

ये भी पढ़ें- 

Featured Video Of The Day
Dharmendra News: धर्मेंद्र की प्रार्थना सभा में शामिल हुए सितारे | Dharmendra Death News
Topics mentioned in this article