सुकेश चंद्रशेखर ने CM केजरीवाल पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- "बच्चों की पढ़ाई में भी किया घोटाला"

सुकेश चंद्रशेखर ने कहा कि ईडी (ED) के सामने मेरे बयान के तुरंत बाद सत्येंद्र जैन को मंत्री पद से हटा दिया गया, जबकि यह फैसला सीएम अरविंद केजरीवाल ने नौ महीनों से नहीं लिया था.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
सुकेश ने अरविंद केजरीवाल पर एक हजार करोड़ रुपये का कमीशन लेने का आरोप लगाया.
नई दिल्ली:

दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद 200 करोड़ की ठगी के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर ने चिट्ठी लिखकर केजरीवाल सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सुकेश ने सीएम केजरीवाल को कहा कि आप मुझे ठग कहते हो, लेकिन आप सबसे बड़े घोटालेबाज हो. सुकेश ने अलग-अलग कॉन्ट्रैक्ट के जरिए अरविंद केजरीवाल पर एक हजार करोड़ रुपये का कमीशन लेने का आरोप लगाया है. उसने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने गरीब बच्चों की पढ़ाई में भी घोटाला किया.

सुकेश चंद्रशेखर ने स्कूली बच्चों की स्टेशनरी में भी घोटाला करने का आरोप लगाकर अरविंद केजरीवाल से इस्तीफ़ा देने की मांग की. उसने दावा किया कि पहले बच्चों को टैबलेट बांटे जाने को लेकर जो मसौदा तैयार हुआ था, उसका टेंडर 20 परसेंट ज़्यादा देने की लालच पर दूसरी कंपनी को दिया गया. टैबलेट मेरे जरिये एक चाइनीज कंपनी से खरीदे जा रहे थे, लेकिन दूसरी कंपनी ने 20 परसेंट ज्यादा कमीशन देने का लालच दिया तो केजरीवाल सरकार ने टेंडर मुझे न देकर किसी दूसरे को देने का फैसला लिया.

उसने कहा कि 25 मार्च 2017 को केजरीवाल, सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने मेरे जन्मदिन पर गाना गाया था, 'ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे..'. लेकिन पैसों की लालच में अपना वादा तोड़ दिया. उसने दावा किया कि एक अंतर्राष्ट्रीय अखबार में सरकार की तारीफ का जो आर्टिकल छपा था, वह भी उसके जरिए मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने छपवाया था.

सुकेश ने चिट्ठी में लिखा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जैसा कि आपको पता है कि ईडी ने जैसे ही मुझे हिरासत में लिया, उसके बाद मिस्टर चतुर्वेदी जो कि आपका और सत्येंद्र जैन का हवाला ऑपरेटर है, मेरे ही केस में उसको भी समन जारी किया गया था. शेल कंपनी ऑपरेटर जो कि सत्येंद्र जैन और आपके लिए काम करता था, उसको भी ईडी ने समन जारी किया.

सुकेश ने कहा कि चार दिन पहले ईडी के सामने मैंने अपने बयानों में आपके, सत्येंद्र जैन और चतुर्वेदी के राज खोले हैं. ईडी (ED) के सामने उसके बयान के तुरंत बाद सत्येंद्र जैन को मंत्री पद से हटा दिया गया, जबकि यह फैसला आपने नौ महीने से नहीं लिया था.

Featured Video Of The Day
US Election 2024: वोटों की गिनती जारी, Kamala Harris से आगे निकले Donald Trump