'चोरी-छिपे काम करना कांग्रेस का स्टाइल, राष्ट्रहित से कोई समझौता नहीं होगा' : मॉनेटाइज़ेशन की आलोचना पर वित्तमंत्री का पलटवार

वित्त मंत्री ने हाल में 6 लाख करोड़ रुपये की राष्ट्रीय मौद्रिकरण योजना (MNP) की घोषणा की. इसके जरिये रेलवे, बिजली से लेकर सड़क जैसे अलग अलग बुनियादी ढांचा क्षेत्रों में संपत्तियों का मौद्रिकरण किया जाएगा. 

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
MNP को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस पर बोला हमला (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

केंद्र की राष्ट्रीय मौद्रिकरण योजना (National Monetisation Pipeline) को लेकर मोदी सरकार और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. विपक्ष का आरोप है कि मोदी सरकार देश की बेशकीमती संपत्तियों को निजी कंपनियों को बेचना चाहती है. मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस समेत सभी विपक्षी पार्टियां मौद्रिकरण योजना की आलोचना कर रहे हैं. इस बीच, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने मंगलवार को योजना का बचाव करते हुए कांग्रेस को जवाब दिया. उन्होंने कहा कि हमारी देशहित और पारदर्शिता को लेकर प्रतिबद्ध है और चोरी-चुपके काम करना कांग्रेस की शैली है.

दरअसल, वित्त मंत्री ने हाल में 6 लाख करोड़ रुपये की राष्ट्रीय मौद्रिकरण योजना (MNP) की घोषणा की. इसके जरिये रेलवे, बिजली से लेकर सड़क जैसे अलग अलग बुनियादी ढांचा क्षेत्रों में संपत्तियों का मौद्रिकरण किया जाएगा. 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज अपने ट्वीट में कहा, "हमारी सरकार आगे की सोच, जन-समर्थक सुधार के लिए प्रतिबद्ध है... और दृढ़ विश्वास के साथ काम कर रही है. चोरी-छिपे और गुपचुप तरीके से काम करना कांग्रेस की छल वाली स्टाइल के साथी हैं. यह सरकार पारदर्शिता और राष्ट्रहित के साथ कोई समझौता नहीं करती है."  

Advertisement

MNP को लेकर वित्त मंत्री का कांग्रेस पर हमला

6 लाख करोड़ रुपये की राष्ट्रीय मौद्रिकरण योजना
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कुछ दिन पहले 6 लाख करोड़ रुपये की राष्ट्रीय मौद्रिकरण योजना की घोषणा की. इसके तहत रेलवे, बिजली से लेकर सड़क जैसे अलग अलग बुनियादी ढांचा क्षेत्रों में संपत्तियों का मौद्रिकरण किया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि संपत्तियों के मौद्रिकरण में जमीन की बिक्री शामिल नहीं है और इसमें मौजूदा संपत्तियों (ब्राउनफील्ड संपत्तियों) के मौद्रिकरण से संबंधित है. मौद्रिकरण के लिए सड़क, रेल और विद्युत जैसे शीर्ष क्षेत्रों सहित अलग-अलग क्षेत्रों में परियोजनाओं की पहचान की गयी है. एनएमपी के तहत वित्त वर्ष 2022 से वित्त वर्ष 2025 तक चार साल की अवधि में केंद्र सरकार की मुख्य संपत्तियों के माध्यम से 6 लाख करोड़ रुपये की कुल मौद्रिकरण संभावनाओं का अनुमान लगाया गया है. 

Advertisement

सरकार के पास रहेगा संपत्ति का स्वामित्व 
वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा था, "संपत्ति का स्वामित्व सरकार के पास बना रहेगा और उनका नियंत्रण वापस करना अनिवार्य होगा." वित्त मंत्री ने कहा कि संपत्तियों के मौद्रिकरण से संसाधनों का दोहन होगा और उनके बेहतर मूल्य की स्थिति में लाया जा सकेगा. केंद्रीय बजट 2021-22 में बुनियादी ढांचे के टिकाऊ वित्तपोषण के एक प्रमुख साधन के रूप में परिचालनगत सार्वजनिक बुनियादी ढांचे की संपत्तियों के मौद्रिकरण की पहचान की गयी थी. इस दिशा में बजट में एक राष्ट्रीय मौद्रिकरण पाइपलाइन तैयार करने का भी प्रावधान किया गया. 

Advertisement

वीडियो: छह लाख करोड़ रुपये, क्या बिना निजीकरण इतना पैसा जुटा सकती है सरकार?

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi, Dr.BR Ambedkar और Sanatan पर क्या कुछ बोले BJP नेता Giriraj Singh?
Topics mentioned in this article