एकाएक उमड़ी भीड़ और फिर... मनसा देवी मंदिर में ऐसे मची थी भगदड़, चश्मदीद ने एनडीटीवी को बताया कैसे हुआ हादसा

चश्मदीद ने बताया कि बिजली के तार के गिरने की वजह से भगदड़ मचने की बात गलत है. ऐसा यहां कुछ नहीं हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मनसा देवी में मची भगदड़ में कई लोगों गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में रविवार को भगदड़ की घटना में सात श्रद्धालुओं की मौत हुई है.
  • भगदड़ सीढ़ियों पर हुई जहां श्रद्धालु दर्शन करने और लौटने के दौरान आपस में भिड़ गए.
  • घटना के दौरान किसी बिजली के तार टूटने या अन्य बाहरी कारणों की पुष्टि नहीं हुई, भीड़ अचानक उमड़ने से भगदड़ मची.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में रविवार को मची भगदड़ में सात लोगों की मौत हो गई है. जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों को फिलहाल इलाज चल रहा है. हरिद्वार में हुई इस घटना की जांच को लेकर सीएम धामी ने आदेश दिए हैं. एकाएक मंदिर में भगदड़ कैसे मची इसकी भी जांच की जा रही है. एनडीटीवी ने घटना के दौरान मौके पर मौजूद एक चश्मदीद अजय जयसवाल से बात की है. 

एकाएक उमड़ पड़ी भीड़ और फिर

चश्मदीद अजय जैसवाल ने एनडीटीवी को बताया कि नीचे से सीढ़ी वाला मार्ग है. उसपर अचानक से श्रद्धालुओं की बहुच ज्यादा भीड़ हो गई. ये लोग दर्शन करने जा रहे थे और से श्रद्धालु दर्शन करके लौट रहे थे. दोनों तरह से आने वाले लोग आपस में भिड़ गए. फिर धक्का मुक्की की स्थिति बन गई जिसमें कुछ लोग गिर गए. इसी में कई लोगों को चोटे आई.हमने कहीं कोई बिजली की तार टूटने जैसा कुछ नहीं देखा है. अगर कोई ऐसा कह रहा है तो ये गलत है.किसी तार के टूटने से कोई भगदड़ नहीं मची है. भगदड़, भीड़ के अचानक से आने के कारण मची है. 

आपको बता दें कि मनसा देवी मंदिर में रविवार सुबह भगदड़ मची थी. इस भगदड़ में 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है जबकि 28 घायल हो गए हैं. घटना स्थल पर फंसे लोगों को निकालने का काम तेजी से जारी है. पुलिस फिलहाल मौके से घायलों को निकालने और उन्हें सुरक्षित अस्पताल पहुंचाने के काम में लगी है.

इस घटना को लेकर गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने एएनआई को बताया कि हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भारी जमा होने के बाद भगदड़ मच गई. इस भगदड़ में 7 लोगों की मौत हो गई है. कई लोगों की हालात काफी गंभीर बनी हुई है. अभी तक जितनी जानकारी निकलकर सामने आई है उसके मुताबिक भगदड़ की ये घटना मंदिर के सीढ़ियों पर हुई है.

Featured Video Of The Day
Maharashtra में बारिश का कोहराम, बेकाबू झरने के सामने सैकड़ों लोग! | News Headquarter
Topics mentioned in this article