भगदड़ मामला : अल्लू अर्जुन की अंतरिम जमानत बरकरार रहेगी

अल्लू अर्जुन को 23 दिसंबर को हैदराबाद पुलिस ने एक नोटिस भी जारी किया था और पूछताछ के लिए बुलाया गया था. पूछताछ के दौरान सहायक पुलिस आयुक्त एल. रमेश कुमार और इंस्पेक्टर राजू नाइक भी मौजूद थे. अभिनेता से करीब 4 घंटे तक पूछताछ हुई थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अल्लू अर्जुन को 13 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था.
हैदराबाद:

अभिनेता अल्लू अर्जुन की अंतरिम जमानत बरकरार रहेगी और रिमांड पर सुनवाई अब 10 जनवरी को की जाएगी. सुरक्षा के मद्देनजर अल्लू अर्जुन वर्चुअल रूप से सुनवाई में भाग लिया. बता दें कि फिल्म ‘पुष्पा 2' के प्रीमियर के दौरान भगदड़ में एक महिला की मौत के मामले में तेलुगु अभिनेता अल्लू अर्जुन को 13 दिसबंद को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. अल्लू अर्जुन को उनके आवास से गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तारी के बाद अर्जुन को स्थानीय अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. हालांकि, उनके वकीलों ने उच्च न्यायालय का रुख किया और अल्लू अर्जुन को अंतरिम जमानत मिल गई. जिसके बाद वो 14 दिसंबर को जेल से रिहा हो गए थे. वहीं आज कोर्ट ने ुनकी अंतरिम जमानत को बरकरार रखा है.

4 घंटे तक हुई पूछताछ

अल्लू अर्जुन को 23 दिसंबर को हैदराबाद पुलिस ने एक नोटिस भी जारी किया था और पूछताछ के लिए बुलाया गया था. पूछताछ के दौरान सहायक पुलिस आयुक्त एल. रमेश कुमार और इंस्पेक्टर राजू नाइक भी मौजूद थे. अभिनेता से करीब 4 घंटे तक पूछताछ हुई थी. पुलिस ने कहा था कि अगर जरूरत पड़ी, तो दोबारा पूछताछ के लिए भी उन्हें आना पड़ेगा. इस पर अल्लू अर्जुन ने कहा कि वह पुलिस जांच में सहयोग करेंगे.

हैदराबाद पुलिस ने महिला के परिवार द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर अल्लू अर्जुन, उनकी सुरक्षा टीम और थिएटर प्रबंधन के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 105 और 118 (1) के तहत चिक्कड़पल्ली थाने में मामला दर्ज किया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Operation Sindoor: India ने कैसे Jam किया Pakistan’s Chinese HQ-9 Air Defence System | Inside Story