स्टालिन ने तमिलनाडु के छात्र की मौत की जांच के लिए सोरेन को लिखा पत्र

स्टालिन ने यहां एक बयान में कहा, 'मैंने जांच में तेजी लाने और छात्र को न्याय सुनिश्चित करने के लिए झारखंड के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है.'

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
स्टालिन ने कहा कि मैं मदन कुमार की मौत की खबर सुनकर बहुत व्यथित हूं. (फाइल)
चेन्नई:

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन (MK Stalin) ने शनिवार को कहा कि राज्य सरकार ने झारखंड सरकार से रांची में तमिलनाडु के एक मेडिकल छात्र की रहस्यमय मौत की उचित जांच कराने की मांग की है. तमिलनाडु के नमक्कल जिले के स्नातकोत्तर मेडिकल कॉलेज के दूसरे वर्ष के छात्र एम मदन कुमार की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर कुमार की मौत की उचित जांच के लिए कहा है. 

स्टालिन ने यहां एक बयान में कहा, 'मैंने जांच में तेजी लाने और छात्र को न्याय सुनिश्चित करने के लिए झारखंड के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है.'

उन्होंने बताया कि राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के 28 वर्षीय छात्र एम मदन कुमार का शव उसके छात्रावास के पीछे जला हुआ पाया गया था. 

Advertisement

स्टालिन ने कहा, 'मैं मदन कुमार की मौत की खबर सुनकर बहुत व्यथित हूं. राज्य सरकार ने व्यवस्था की और छात्र के पार्थिव शरीर को उसके गृहनगर लाया गया.'

Advertisement

उन्होंने बताया कि राज्य के वन मंत्री एम मतिवेंदन और जिला कलेक्टर ने शनिवार को छात्र को श्रद्धांजलि दी. स्टालिन ने मृतक के परिवार को तीन लाख रुपये देने की घोषणा की. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :

* सनातन मामले पर अदालत के नोटिस पर उदयनिधि स्टालिन ने कहा, 'हम न्यायपालिका में विश्वास रखते हैं'
* सनातन धर्म पर विवादित टिप्‍पणी करनेवाले उदयनिधि स्‍टालिन के खिलाफ मुंबई में FIR दर्ज
* CM स्‍टालिन ने राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लिखा पत्र, NEET विरोधी विधेयक को जल्‍द मंजूरी देने का किया आग्रह

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Hyderabad Fire BREAKING NEWS: हैदराबाद के चारमीनार के पास इमारत में लगी भीषण आग, 17 लोगों की मौत
Topics mentioned in this article