समाजवादी पार्टी नेता स्‍वामी प्रसाद मौर्य के काफिले पर कुशीनगर में पथराव, कार के शीशे टूटे

स्‍वामी प्रसाद यूपी की योगी आदित्‍यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री थे, राज्‍य में विधानसभा चुनाव के कुछ समय पहले ही वे बीजेपी छोड़ सपा में शामिल हुए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
पुलिस को घटना के बारे में जानकारी देते हुए समाजवादी पार्टी के नेता स्‍वामी प्रसाद मौर्य

उत्‍तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में प्रचार के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता स्‍वामी प्रसाद मौर्य के काफिले पर पथराव हुआ है. पथराव में कार के शीशे टूट गए. मौर्य ने बीजेपी पर इस हमले का आरोप लगाया है. गौरतलब है कि स्‍वामी प्रसाद मौर्य यूपी की योगी आदित्‍यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री थे, राज्‍य में विधानसभा चुनाव के कुछ समय पहले ही वे बीजेपी छोड़ सपा में शामिल हुए हैं.मौर्य ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमला करने का आरोप लगाया है. उन्‍होंने बताया कि पथराव के कारण कई गाड़‍ियों के शीशे चटख गए हैं. घटना खलवा पट्टी गांव में उस वक्‍त हुई जब स्वामी प्रसाद मौर्य अपने समर्थकों के प्रचार करने जा रहे थे. घटना को लेकर सपाइयों में आक्रोश है,  स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थकों ने सड़क जाम की. सपा प्रत्याशी स्वामी प्रसाद के अलावा उनकी बेटी और बीजेपी सांसद  संघमित्र मौर्य भी मौके पर पहुंची. बीजेपी से सांसद संघमित्र मौर्य ने अपनी ही पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ताओं पर मारपीट का आरोप लगाया. 

पथराव के कारण कई कारों के शीशे टूट गए
स्वामी प्रसाद इस बार कुशीनगर की फ़ाज़िलनगर सीट से समाजवादी पार्टी प्रत्‍याशी हैं. यूपी में चुनाव के पहले ही दिन से वे अपने प्रचार में 85 बनाम 15 की बात कर रहे हैं . पिछले दिनों NDTV से बातचीत करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने चुनाव में समाजवादी पार्टी की जीत का दावा किया था. उन्‍होंने कहा कि इस बार चुनाव में यूपी में योगी आदित्‍यनाथ के ख़िलाफ़ लहर है. सभी चरणों में अखिलेश यादव हरा रहे हैं. उन्‍होंने कहा, 'मेरे आने से बीजेपी को बहुत नुक़सान हो गया. ये चुनाव 80 बनाम 20 का नहीं बल्कि 85 बनाम 15 का है. 85 में दलित , पिछड़े लोग हैं जिनके अधिकार मारने का काम हुआ है और और जो 15 है उसमें भी बंटवारा है.

यूपी में सात चरणों में मतदान होना है और परिणाम 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे. वैसे तो इस बार चुनावी मैदान में सत्‍तारूढ़ बीजेपी के अलावा समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी के अलावा आम आदमी पार्टी भी है लेकिन मुख्‍य मुकाबला बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच ही होने की संभावना है.

- ये भी पढ़ें -

* विवादों में फंसे BharatPe के फाउंडर अशनीर ग्रोवर ने दिया इस्तीफा
* यूक्रेन में फंसे भारतीयों को तेजी से निकालने में अब वायुसेना भी जुटेगी, पीएम मोदी ने दिए निर्देश
* शार्प शूटरों और दिल्ली पुलिस के बीच जबर्दस्त मुठभेड़, गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा बाहरी उत्तरी जिला

Advertisement

VIDEO: यूक्रेन-रूस युद्ध के बीच अर्थव्यवस्था पर असर, लोगों को जरूरी सामान की हो रही किल्लत

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में सबसे बड़ा रहस्य, कैसा होता है महिला संतों का जीवन? | Female Monk