"नफरत की आग भड़काई जा रही है" : छत्तीसगढ़ कांग्रेस महाधिवेशन में सोनिया गांधी का बीजेपी पर निशाना

सोनिया गांधी ने आरोप लगाया कि बीजेपी नफरत की आग भड़का रही है तथा अल्पसंख्यकों, दलितों, आदिवासियों और महिलाओं को निशाना बनाया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
छत्तीसगढ़ कांग्रेस का महाधिवेशन सोनिया गांधी
नवा रायपुर:

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का तीन दिवसीय महाधिवेशन चल रहा है. इस महाधिवेशन में कांग्रेस के तमाम बड़े नेताओं ने शिरकत की. कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने महाधिवेशन में आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने सभी संस्थाओं पर कब्जा कर लिया है और विपक्ष की आवाज दबाने के साथ नफरत की आग भड़काई जा रही है. सोनिया गांधी ने आरोप लगाया कि बीजेपी नफरत की आग भड़का रही है तथा अल्पसंख्यकों, दलितों, आदिवासियों और महिलाओं को निशाना बनाया जा रहा है.

सोनिया गांधी ने यह भी आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ‘भाजपा-आरएसएस' की सरकार ने सभी संस्थाओं पर कब्जा कर लिया है तथा विपक्ष की आवाज दबाई जा रही है. उन्होंने अध्यक्ष के तौर पर अपनी पारी का उल्लेख करते हुए कहा, 'यह मेरे लिए सम्मान की बात थी कि मैंने वर्ष 1998 में कांग्रेस अध्यक्ष पद संभाला. 25 वर्षों में पार्टी ने कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की और निराशा भी हाथ लगी.'

उन्होंने कहा कि यह बहुत सुखद स्थिति है कि अध्यक्ष के तौर पर उनकी पारी ‘भारत जोड़ो यात्रा' के साथ पूरी हुई. सोनिया ने कहा कि इस यात्रा ने कांग्रेस और लोगों के बीच संवाद की विरासत को समृद्ध किया है. उन्होंने यात्रा के लिए राहुल गांधी को धन्यवाद दिया.

ये भी पढ़ें : कांग्रेस ने अपने सदस्यों के लिए जोड़े नए नियम : ड्रग्स सेवन और पार्टी की सार्वजनिक आलोचना की मनाही

ये भी पढ़ें : सोशल मीडिया पर पहुंची MCD की लड़ाई, BJP ने AAP नेता को दिया 'खलनायिका' का तमगा

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Khabron Ki Khabron FULL Episode: Sambhal Violence Report | Bihar BJP Protests | SIR Controversy