सोनिया गांधी का पोस्ट-कोविड जटिलताओं के साथ-साथ श्वसन संबंधी संक्रमण का भी हो रहा इलाज : कांग्रेस

कोरोना से लड़ाई लड़ने के बाद फिलहाल वो पोस्ट-कोविड जटिलताओं का सामना कर रही हैं. इसके साथ-साथ उनके श्वसन संबंधी संक्रमण का भी इलाज हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के स्वास्थ में सुधार हो रहा है. हालांकि, कोरोना से लड़ाई लड़ने के बाद फिलहाल वो पोस्ट-कोविड जटिलताओं का सामना कर रही हैं. इसके साथ-साथ उनके श्वसन संबंधी संक्रमण का भी इलाज हो रहा है. कांग्रेस की ओर से इस बात की जानकारी दी गई है. इस संबंध में शुक्रवार को कांग्रेस के जेनेरल सेक्रेटरी ने एक विज्ञाप्ति जारी किया और कहा, " कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को 12 जून, 2022 की दोपहर को सर गंगा राम अस्पताल, नई दिल्ली में भर्ती कराया गया था, जब कोविड संक्रमण के बाद उनकी नाक से बहुत खून बह रहा था."

विज्ञाप्ति में कहा गया, " उस समस्या का तुरंत इलाज किया गया और कल सुबह संबंधित अनुवर्ती प्रक्रिया से गुजरना पड़ा. अस्पताल जाने पर उनके निचले श्वसन पथ में एक फंगल संक्रमण का भी पता चला था. वर्तमान में उसका इलाज अन्य पोस्ट-कोविड लक्षणों के साथ किया जा रहा है. वह लगातार निगरानी और उपचार के अधीन है."

बता दें कि नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में सोनिया गांधी के 23 जून को ईडी के दिल्ली स्थित कार्यालय में पेश होना है. जब वे कोरोना संक्रमित पाई गईं थीं तो पार्टी की ओर से कहा गया था कि उनके स्वास्थ्य का उनकी पेशी पर कोई असर नहीं पड़ेगा. हालांकि बाद में उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. 

यह भी पढ़ें -

अग्निपथ योजना को लेकर आशंकाएं हैं तो कुछ फायदे और चुनौतियां भी : लेफ्टिनेंट जनरल (रिटा) डीएस हुड्डा

Weather Updates: दिल्ली-NCR में बदला मौसम का मिजाज, सुबह में गरज के साथ हल्की बारिश से पारा लुढ़का; गर्मी से मिली राहत

Featured Video Of The Day
Bihar Election: बिहार में किसकी आ रही बहार? बंपर Voting पर क्या बोले Tejashwi Yadav | Rahul Kanwal
Topics mentioned in this article