सोनम और राज कुशवाहा की पुलिस रिमांड 2 दिन और बढ़ी, न्यायिक हिरासत में भेजे गए 3 आरोपी

राजा रघुवंशी हत्याकांड : पुलिस ने सोनम और राज कुशवाहा की पुलिस रिमांड 2 दिन और बढ़ा दी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

राजा रघुवंशी हत्याकांड में सोनम और राज कुशवाहा की पुलिस रिमांड 2 दिन और बढ़ा दी गई है. दोनों को शिलांग पुलिस ने गिरफ्तार किया था. वहीं इस मामले में 3 अन्य आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. हत्या की साजिश के बारे में पुलिस ने बताया कि सोनम और राज कुशवाहा ने मिलकर राजा रघुवंशी की हत्या की योजना बनाई थी.

मर्डर में इस्तेमाल हथियार को भी बरामद
पुलिस ने राजा रघुवंशी के मर्डर में इस्तेमाल हथियार को भी बरामद कर लिया है. इसी हथियार से सोनम ने अपने पति पर कई वार करवाकर जान ले ली थी. पुलिस का कहना है कि पहला वार आरोपी विशाल ने किया था. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, राजा ने जानलेवा हमले से खुद को बचाने की कोशिश भी की थी. इसी वजह से आकाश की शर्ट पर खून भी लगा. पुलिस के मुताबिक, आरोपियों में इस हथियार को गोवाहटी रेलवे स्टेशन के पास से खरीदा था.

सोनम ने ही राज कुशवाहा के साथ मिलकर रची थी!
इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी 29 साल के राजा रघुवंशी ने 11 मई 2025 को धूमधाम से सोनम से शादी की थी. शादी के तुरंत बाद ही उसे मौत के घाट उतारने का प्लान तैयार हो चुका था. उसकी नई नवेली पत्नी सोनम ने ही राज कुशवाहा के साथ मिलकर रची थी. साजिश के तहत यह कपल शिलॉन्ग पहुंचा था. 21 मई को शिलॉन्ग पहुंचने के बाद इस कपल ने 22 मई को चेरापूंजी में जाकर एक होमस्टे लिया. कपल के साथ ही हत्याकांड में संलिप्त अन्य आरोपियों ने भी वहां पर होमस्टे लिया. लेकिन, इस बात की बिल्कुल भी भनक राजा रघुवंशी को नहीं थी.

Advertisement

'ऑपरेशन हनीमून' के जरिए जांच जारी
मेघालय पुलिस ने राजा रघुवंशी हत्याकांड के आरोपियों को पकड़ने के लिए एक विशेष ऑपरेशन चलाया, जिसका नाम 'ऑपरेशन हनीमून' रखा गया. पुलिस ने बताया कि यह मामला काफी जटिल था, इसलिए इसे एक ऑपरेशन के रूप में लिया गया. इस ऑपरेशन के तहत कई आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और उनसे पूछताछ जारी है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar SIR Politics: Election Commission के खिलाफ Rahul Gandhi के आरोपों में कितना दम? |Election Cafe