भारत को COVID वैक्सीन देने में देरी के सवाल पर अमेरिका का जवाब, कहा- कुछ कानूनी पेचीदगी के कारण...

Covid-19 Vaccine: भारत को कोरोना वैक्सीन की आपूर्ति करने में देरी होने के सवाल पर अमेरिका ने कहा कि ‘यह रूकावट हमारी तरफ से नहीं आ रही बल्कि हम तो भारत के लोगों तक टीके पहुंचाने, उन्हें निरंतर सहायता देने के लिए उत्सुक हैं."

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
कोरोना के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ साझेदारी को उत्सुक : अमेरिका (प्रतीकात्मक तस्वीर)
वाशिंगटन:

कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ जंग में टीके की अहम भूमिका मानी जा रही है. भारत समेत कई देश अपने लोगों का टीकाकरण कर रहे हैं. बड़ी आबादी को देखते भारत को पर्याप्त वैक्सीन की दरकार है. अमेरिका वैक्सीन के रूप में भारत को मदद देने के लिए तैयार है, लेकिन कानूनी और नियामकीय अड़चनों की वजह से इसमें देरी हो रही है. अमेरिका ने वैक्सीन उपलब्ध करवाने में देरी के सवाल पर यह जवाब दिया. बाइडन प्रशासन की एक अधिकारी ने कहा कि भारत को टीके उपलब्ध करवाने में देरी अमेरिकी की वजह से नहीं हो रही है.   

व्हाइट हाउस की ओर से कहा गया है कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ निरंतर साझेदारी करने और टीकों के रूप में सहायता प्रदान करने के लिए बाइडन प्रशासन उत्सुक है. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने कहा कि भारत को टीके उपलब्ध करवाने में देरी अमेरिकी की वजह से नहीं हो रही. 

Advertisement

जेन साकी ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘हम जब टीके भिजवा रहे हैं तो कहीं-कहीं पर कानूनी या नियामकीय मुद्दे सामने आ रहे हैं, जिन्हें प्रत्येक देश के मुताबिक सुलझाना होगा.''

Advertisement

साकी ने कहा, ‘‘यह रूकावट हमारी तरफ से नहीं आ रही बल्कि हम तो भारत के लोगों तक टीके पहुंचाने, उन्हें निरंतर सहायता देने के लिए उत्सुक हैं और वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से निपटने को लेकर लगातार मदद देना चाहते हैं.''उन्होंने कहा, ‘‘हम उनके साथ लगातार सहयोग करने को उत्सुक हैं, टीकों के साथ-साथ उन्हें निरंतर सहायता देना चाहते हैं.''

Advertisement

(एएनआई और भाषा के इनपुट के साथ) 

वीडियो: वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके लोगों से कोरोना संक्रमण संभव

Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir में एक और आतंकी हमला, 48 घंटे में पांच आतंकी वारदाते | NDTV GROUND REPORT
Topics mentioned in this article