देश में अब तक लगाई गई 144.45 करोड़ से ज्यादा कोविड वैक्सीन की डोज

मंत्रालय ने बताया कि गुरुवार को शाम सात बजे तक 59 लाख से अधिक खुराक दी गयी है.  मंत्रालय ने कहा कि देर रात तक अंतिम रिपोर्ट आने पर यह संख्या बढ़ने की उम्मीद है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सरकार ने एक मई से 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों के टीकाकरण की अनुमति दी 
नई दिल्‍ली:

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश में अब तक दी गयी कोविड-19 वैक्सीन (Covid-19 Vaccine) की खुराकों की संख्या गुरुवार को 144.45 करोड़ से अधिक हो गई. मंत्रालय ने बताया कि गुरुवार को शाम सात बजे तक 59 लाख से अधिक खुराक दी गयी है.  मंत्रालय ने कहा कि देर रात तक अंतिम रिपोर्ट आने पर यह संख्या बढ़ने की उम्मीद है. देश भर में टीकाकरण अभियान 16 जनवरी को शुरू किया गया था, जिसमें पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों (Health Workers) को टीका लगाया गया था.  अग्रिम मोर्चा के कर्मियों का टीकाकरण दो फरवरी से शुरू हुआ था. 

जानिए, देश में अब तक कोविड-19 रोधी वैक्सीन की कितनी डोज दी गई

करोना वायरस (Coronavirus) टीकाकरण का अगला चरण एक मार्च से 60 वर्ष से अधिक और 45 वर्ष और उससे अधिक आयु के गंभीर रोगों से लोगों के लिये शुरू हुआ. देश ने एक अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों के लिए टीकाकरण शुरू किया.  सरकार ने एक मई से 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों के टीकाकरण की अनुमति दी.

दो नई वैक्‍सीनों का क्‍या तीसरी डोज के तौर पर होगा इस्‍तेमाल, सरकार जल्‍द करेगी फैसला

टीकाकरण के ऐलान से बच्‍चे खुश, लेकिन राजनीतिक खींचतान भी शुरू

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Top Headlines: Himachal Pradesh Flood | Weather Update | Etawah Yadav vs Brahmin | Kolkata Rape Case