हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति में बुधवार को दूसरे दिन भी बर्फबारी ज़ारी है. अब तक वहां एक फुट से लेकर करीब तीन फुट तक बर्फ गिर चुकी है. कबायली जिला लाहौल स्पीति में दूसरे दिन भी ताबड़तोड़ बर्फबारी देखने को मिल रही है. सीज़न की यह पहली बर्फबारी है, जो लगातार दूसरे दिन भी जारी है.
बर्फबारी के चलते केलांग मनाली नेशनल हाइवे नंबर-3 समेत घाटी के सभी सड़क मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गए हैं. लाहौल स्पीति में हो रही बर्फबारी से जहां एक ओर लंबे समय से सूखा खत्म हुआ है, वहीं किसान व बागवानों ने इस बर्फबारी को सिर आंखों पर बिठाया है. बर्फबारी नहीं होने से किसान और बागवानों के माथे पर चिंता की मोटी लकीर खिंच गई थी. इस बर्फबारी से उन्हें थोड़ी राहत पहुंची है.
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने पहले ही 26 जनवरी तक लाहौल स्पीति में मौसम ख़राब रहने और भारी बर्फबारी की संभावना जताई है. जिला प्रशासन ने इसी के मद्देनजर एडवायजरी जारी करते हुए अनावश्यक यात्रा नहीं करने और अपने घरों के भीतर सुरक्षित रहने की सलाह दी है.