नई दिल्ली: शुक्रवार को मलेशिया से चेन्नई पहुंची एक महिला यात्री के पास से अलग-अलग प्रजातियों के कम से कम 22 सांप बरामद किए गए हैं. उसके चेक-इन सामान में सांपों को कई पारदर्शी प्लास्टिक के कंटेनरों में रखा गया था.
चेन्नई एयरपोर्ट के एक वीडियो में दिखाया गया है कि अधिकारियों ने सावधानीपूर्वक एक लंबी छड़ का उपयोग करके सांपों को बाहर निकाला, जिनमें से कुछ फर्श पर बक्सों से बाहर निकल रहे थे. अधिकारियों ने कहा कि महिला को सीमा शुल्क विभाग ने गिरफ्तार कर लिया है. अधिकारियों ने कहा कि उसके सामान से एक गिरगिट भी जब्त किया गया है.
चेन्नई सीमा शुल्क ने ट्वीट किया, "28.04.23 को, फ्लाइट नंबर एके 13 से कुआलालंपुर से आई एक महिला यात्री को सीमा शुल्क द्वारा रोका गया. उसके चेक-इन सामान की जांच करने पर, विभिन्न प्रजातियों के 22 सांप और एक गिरगिट पाया गया और सीमा शुल्क अधिनियम के तहत जब्त कर लिया गया." 1962 r/w वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 के तहत गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें :
* लालू यादव 7 महीने बाद लौटे पटना, विपक्षी एकता की कवायद में बड़ी भूमिका निभाने के कयास
* "जो भी हुआ नियमों के तहत हुआ": पूर्व MP आनंद मोहन की रिहाई पर बिहार के CM नीतीश कुमार
* बिहार में जाति आधारित गणना मामले की सुनवाई करने से SC का इनकार, कहा- 'हाईकोर्ट जाएं'