स्मृति इरानी, अनुराग ठाकुर... मोदी के नए मंत्रिमंडल से किस-किस का कटा पत्ता, देखें लिस्ट

पिछली सरकार में स्मृति ईरानी, राजीव चंद्रशेखर, अनुराग ठाकुर को अहम मंत्रालयो का जिम्मा दिया गया था. लेकिन अब ये साफ हो गया है कि फिलहाल इन नेताओं को कैबिनेट में शामिल नहीं किया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेकर आज इतिहास रचने जा रहे हैं. वह जवाहर लाल नेहरू के बाद दूसरे नेता हैं, जो लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. मोदी मंत्रिमंडल में इस बार 65 मंत्रीपद की शपथ ले सकते हैं. लेकिन कई पिछली सरकार में मंत्री रहे नेताओं को नई कैबिनेट में जगह नहीं मिल सकती है. बीजेपी इस बार अपने दम पर बहुमत से 32 दूर है. जाहिर है इसकी झलक भी मंत्रिमंडल में मिल रही है. नई सरकार में सहयोगियों को करीब एक दर्जन मंत्रालय बांटे गए हैं. 

पिछली सरकार में स्मृति ईरानी, राजीव चंद्रशेखर, अनुराग ठाकुर को अहम मंत्रालयों का जिम्मा दिया गया था. लेकिन अब ये साफ हो गया है कि फिलहाल इन नेताओं को कैबिनेट में शामिल नहीं किया जाएगा. जानिए मोदी 2.0 के कौन कौन से वे मंत्री हैं, जिनको मोदी 3.0 में कुर्सी नहीं मिल रही है.

  

मौजूदा और पूर्व मंत्री जिन्हें जगह नहीं मिली (कैबिनेट) 

  • नारायण राणे लोक सभा विजयी
  • अनुराग ठाकुर लोक सभा विजयी 
  • पुरुषोत्तम रूपाला लोक सभा विजयी
  • ⁠अर्जुन मुंडा लोक सभा पराजित 
  • स्मृति ईरानी लोक सभा  पराजित
  • आर के सिंह लोक सभा पराजित
  • महेंद्र नाथ पांडेय लोक सभा पराजित

राज्य मंत्री 
 

  • अश्विनी कुमार चौबे लोक सभा नहीं लड़ा 
  • वी के सिंह लोक सभा नहीं लड़ा 
  • ⁠साध्वी निरंजन ज्योति लोक सभा पराजित
  • संजीव बालियान लोक सभा पराजित
  • राजीव चंद्रशेखर पराजित
  • दर्शना जरदोश टिकट नहीं मिला
  • ⁠वी मुरलीधरन पराजित
  • मीनाक्षी लेखी टिकट नहीं मिला
Featured Video Of The Day
I LOVE MOHAMMAD मामला: Owaisi ने कहा- अगर आई लव मोहम्मद कहना जुर्म है तो... | UP NEWS
Topics mentioned in this article