भ्रष्टाचार, प्राइवेट स्कूल और पहाड़ों के विनाश पर शुभांकर मिश्रा की 'कचहरी'; कहीं ये New Normal तबाही का सबब तो नहीं?

एनडीटीवी इंडिया पर ‘कचहरी' के नए शो में शुभांकर मिश्रा ने तीन बड़े मुद्दों पर बात की- व्यवस्था का भ्रष्टाचार, खून-पसीने की कमाई चूसने वाले प्राइवेट स्कूल और विकास जो पहाड़ों पर तरक्की नहीं, तबाही का सबब बन रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • शुभांकर मिश्रा ने अपने शो 'कचहरी' में बताया कि भ्रष्टाचार किस तरह भारत में अब new normal बनता जा रहा है. उन्होंने इसके साइड इफेक्ट भी बताए.
  • उन्होंने प्राइवेट स्कूलों की बढ़ती फीस और शिक्षा को मुनाफे का साधन बनाने की प्रवृत्ति पर गंभीर सवाल उठाए.
  • पहाड़ों पर विकास के नाम पर हो रही तबाही और पर्यावरणीय नुकसान को उन्होंने गंभीर चुनौती करार दिया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्ली:

एनडीटीवी इंडिया के फेमस शो ‘कचहरी' में शुभांकर मिश्रा ने तीन बड़े मुद्दे उठाए और ये तीनों ही मुद्दे आपकी ज़िन्दगी से जुड़े हुए हैं. जिस व्यवस्था में आप रहते हैं, जिन स्कूलों में आप पढ़-लिख कर बड़े होते हैं और जिन पहाड़ों पर आप घूमने-फिरने के लिए जाते हैं, उन तीनों पर शुभांकर मिश्रा ने सवालों की सबसे बड़ी कचहरी लगाई.

पहला मुकदमा भ्रष्टाचार के खिलाफ रहा, जो अब हमारे देश में New Normal बन चुका है. इस मुद्दे पर सारी दलीलें, सारी अपीलें और सारे गवाह शुभांकर मिश्रा ने देश के सामने रखे और भ्रष्टाचार की एक-एक परत हटाई.

दूसरा मुकदमा, उन प्राइवेट स्कूलों के बारे में रहा, जो आपके खून-पसीने की कमाई को चूसते हैं और बदले में आपके बच्चों को थर्ड क्लास एजुकेशन देते हैं. 

और तीसरा मुकदमा रहा, उस विकास के खिलाफ जो पहाड़ों पर तरक्की नहीं तबाही ला रहा है.

भ्रष्टाचार-रिश्वतखोरी कैसे बन गई New Normal?

लेकिन शुरुआत हुई उस मुकदमे से, जो इस देश में New Normal बन चुका है. शुभांकर मिश्रा ने कहा कि मुझे कहते हुए शर्म आ रही है कि हिन्दुस्तान के लगभग हर शख्स ने अब भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी को New Normal मान लिया है और अब बेईमानी सबको सामान्य लगती है. ऐसा क्यों है, उन्होंने इसकी वजहें भी बताईं. भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी की बात करने के बाद शुभांकर ने इस New Normal के साइड-इफेक्ट भी बताए.

शुभांकर मिश्रा की इस कचहरी से आप तीन सबक ले सकते हैं-

  • पहला सबक ये है कि भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी के खिलाफ आवाज़ उठाएं, ना कि इसका हिस्सा बनें.
  • दूसरा सबक- सरकारी स्कूलों में शिक्षा बेहतर हो तो प्राइवेट स्कूलों में लोगों का खून नहीं चूसा जाएगा.
  • और तीसरा- पर्यटन के लिए पहाड़ों का सीना खोदना खतरनाक है और ये कुदरत है, इसके साथ खिलवाड़ होगा तो ये सज़ा ज़रूर देगी.

Featured Video Of The Day
Jaisalmer: छतरियों के निर्माण के बीच दो गुटों में झड़प, आपस में चलाए पत्थर | Rajasthan
Topics mentioned in this article