लॉरेंस बिश्नोई की हिटलिस्ट में श्रद्धा वॉकर हत्याकांड का आरोपी आफताब पूनावाला, जेल में बढ़ाई सुरक्षा

मुंबई पुलिस के मुताबिक आफताब पूनावाला, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटरों के निशाने पर है. बाबा सिद्धकी हत्या मामले में गिरफ़्तार मुख्य शूटर शिवकुमार गौतम ने अपने बयान में यह खुलाशा किया है मामले में फ़रार आरोपी शुभम लोनकर ने शिवकुमार को बताया था कि श्रद्धा वालकर हत्याकांड का मुख्य आरोपी आफताब की भी हत्या करनी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

श्रद्धा वॉकर हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग की रडार पर है. इसके चलते तिहाड़ जेल प्रशासन ने आफताब पूनावाला की सुरक्षा को लेकर अलर्ट हो गई है. जानकारी के मुताबिक आफताब पूनावाला 4 नंबर जेल में बंद हैं. बता दें कि आफताब ने दिल्ली के छतरपुर में श्रद्धा वॉकर की हत्या के बाद उसके शव के कई टुकड़े कर दिए थे. तिहाड़ जेल के सूत्रों की मानें तो उन्हें मामले को लेकर मुंबई पुलिस से कोई आधिकारिक जानकारी प्राप्त नहीं हुई है लेकिन खबरों को देखते हुए उन्होंने यह संज्ञान लिया है. 

मुंबई पुलिस के मुताबिक आफताब पूनावाला, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटरों के निशाने पर है. बाबा सिद्धकी हत्या मामले में गिरफ़्तार मुख्य शूटर शिवकुमार गौतम ने अपने बयान में यह खुलाशा किया है मामले में फ़रार आरोपी शुभम लोनकर ने शिवकुमार को बताया था कि श्रद्धा वालकर हत्याकांड का मुख्य आरोपी आफताब की भी हत्या करनी है. क्राइम ब्रांच के सूत्रो के अनुसार शुभम लोनकर ने यह बात शिवकुमार से कही थी. 

12 अक्टूबर को हुई थी बाबा सिद्दीकी की हत्या

बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लोगों द्वारा हत्या की गई थी. इस मामले का मुख्य आरोपी शिवकुमार कुछ वक्त पहले ही गिरफ्तार किया गया. उसने पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में कई बड़े खुलासे किए थे. शिवकुमार ने बताया था कि बाबा सिद्दीकी या जीशान सिद्दीकी में से जो भी पहले दिखे उसे मार देने के लिए कहा गया था. इतना ही नहीं हत्या के बाद वह कपड़े बदलकर काफी देर तक वहीं रहा. इसके बाद वह वहां से ठाणे और फिर पुणे भाग गया. शिवकुमार का नेपाल भागने का प्लान था लेकिन उससे पहले 10 नवंबर को ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था.

Featured Video Of The Day
Umar Mohammad की नापाक साजिश का पूरा कच्चा चिट्ठा! Delhi Lal Qila Blast की Inside Story | Top News