श्रद्धा वालकर हत्याकांड : पुलिस आफताब को हिमाचल के पार्वती वैली लेकर जाएगी, सबूत जुटाना है मकसद

श्रद्धा वालकर हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला को पुलिस सबूत जुटाने के लिए हिमाचल प्रदेश की पर्वती वैली लेकर जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
नई दिल्ली:

श्रद्धा वालकर हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला को पुलिस सबूत जुटाने के लिए हिमाचल प्रदेश की पर्वती वैली लेकर जाएगी. इससे पहले गुरुवार को अदालत ने इस मामले में नार्को टेस्ट की इजाजत दे दी. अदालत ने आफताब की पुलिस हिरासत भी पांच दिनों के लिए बढ़ा दी है. वहीं आज पेशी के दौरान वकीलों ने अदालत में विरोध प्रदर्शन किया. आफताब को फांसी देने की मांग की. गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने कहा था कि आफताब को अदालत में लाने में उसकी सुरक्षा को खतरे हो सकते हैं. इसके बाद कोर्ट ने उसे वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पेश करने की इजाजत प्रदान की थी. श्रद्धा हत्याकांड में पुलिस जांच में हो रहे खुलासे के बाद लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है. 

आफताब को 'फिजिकली' कोर्ट में पेश किए जाने की उम्‍मीद में बड़ी संख्‍या में वकीलों का समूह कोर्टरूम के बाहर जमा था. ये आरोपी को फांसी दिए जाने की नारे लगा रहे थे. श्रद्धा हत्‍याकांड के आरोपी आफताब ने पुलिस के सामने चौंकाने वाला खुलासा किया है. जानकारी के अनुसार आरोपी ने श्रद्धा के टुकड़े करने के बाद उसकी पहचान छुपाने के लिए चेहरे को जला दिया था. पूछताछ में उसने बताया है कि ये सब जानकारी उसे इंटरनेट के जरिए मिली. सूत्रों के मुताबिक श्रद्धा के कपड़े जिस गाड़ी में फेंके गए थे, उसकी पहचान पुलिस ने कर ली है. पुलिस ने दो ऐसे स्पॉट चिन्हित किए हैं, जहां कूड़ेदान का कचरा फेंका जाता था. उन स्पॉट पर सर्च ऑपरेशन जारी है.

दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया कि आमतौर पर पुलिस खून के धब्बों को ढूंढने के लिए क्राइम सीन पर बैन्ज़ीन नामक केमिकल फेंकती है. इससे जहां भी खून गिरा होता है, वह जगह लाल हो जाती है. मगर आफताब ने न जाने कौन से केमिकल से घर को साफ किया है कि बैन्ज़ीन से भी खून के धब्बे कत्ल की जगह नहीं मिल रहे. बड़ी मुश्किल से किचन के लोअर सेल्फ में जहां गैस सिलेंडर रखते हैं, वहां खून के धब्बे मिले हैं. 

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: रूस की सबसे आधुनिक Hypersonic Missiles ने युद्ध को दिया भीषण रूप
Topics mentioned in this article