शिवसेना उद्धव गुट का SC में हलफनामा, फैसले से पहले स्पीकर के CM शिंदे से मुलाकात पर जताई आपत्ति

उद्धव गुट ने हलफनामे में कहा कि स्पीकर का आचरण आत्मविश्वास को प्रेरित करने वाला होना चाहिए और अपने उच्च पद पर व्यक्त संवैधानिक विश्वास को उचित ठहराना चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

शिवसेना बनाम शिवसेना विवाद में उद्धव ठाकरे गुट फिर से सुप्रीम कोर्ट पहुंचा है. उद्धव गुट ने उच्चतम न्यायालय में एक हलफनामा दाखिल किया है. उद्धव गुट ने विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर की 7 जनवरी को सीएम एकनाथ शिंदे से मुलाकात पर आपत्ति जताई है. उसने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष इस समय मुख्यमंत्री से कैसे मुलाकात कर सकते हैं, जबकि तीन दिन बाद ही 10 जनवरी को स्पीकर को शिंदे गुट के खिलाफ अयोग्यता याचिकाओं पर फैसला सुनाना है.

उद्धव खेमे ने सवाल उठाया कि किसी मामले का जज या कार्यवाहक ट्रिब्यूनल फैसला देने से पहले किसी एक पक्ष (याचिकाकर्ता) के साथ बैठक कैसे कर सकता है?

हलफनामे में कहा गया है कि स्पीकर का सीएम एकनाथ शिंदे से मिलना बेहद अनुचित है. खासतौर पर शिंदे की अयोग्यता पर फैसले से तीन दिन पहले, दसवीं अनुसूची के तहत निर्णायक प्राधिकारी के रूप में स्पीकर को निष्पक्ष होना और निष्पक्ष तरीके से कार्य करना आवश्यक है.

इसमें कहा गया कि स्पीकर का आचरण आत्मविश्वास को प्रेरित करने वाला होना चाहिए और अपने उच्च पद पर व्यक्त संवैधानिक विश्वास को उचित ठहराना चाहिए.

हालांकि, स्पीकर का वर्तमान कार्य निर्णय लेने की प्रक्रिया की निष्पक्षता पर सवाल उठाता है. फैसले की समय सीमा से ठीक पहले एकनाथ शिंदे का अपने आवास पर जाना, उस कानूनी कहावत का उल्लंघन है कि न्याय न केवल होना चाहिए, बल्कि न्याय होते हुए दिखना भी चाहिए.

Featured Video Of The Day
Champions Trophy 2025 Update: भारत किस देश में खेलेगा चैंपियंस ट्रॉफी, PCB ने लिया फैसला
Topics mentioned in this article