शिव सेना नेता संजय राउत को बड़ा झटका, न्यायिक हिरासत 5 सितंबर तक बढ़ी

मुंबई की स्पेशल PMLA अदालत ने पात्रा चॉल भूमि घोटाला मामले में राउत की न्यायिक हिरासत 5 सितंबर तक बढ़ा दी है. दरअसल ईडी (ED) ने पात्रा चॉल घोटाले में राउत को 31 जुलाई की देर रात को गिरफ़्तार किया था,

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
ईडी ने राउत के खिलाफ कई समन जारी किए थे
मुंबई:

शिव सेना संजय राउत की मुसीबतें कम होती नहीं दिख रही है. ताजा जानकारी के मुताबिक मुंबई की स्पेशल PMLA अदालत ने पात्रा चॉल भूमि घोटाला मामले में राउत की न्यायिक हिरासत 5 सितंबर तक बढ़ा दी है. दरअसल ईडी (ED) ने पात्रा चॉल घोटाले में राउत को 31 जुलाई की देर रात को गिरफ़्तार किया था, जिसके बाद स्थनीय कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. फिर उन्हें PMLA कोर्ट में पेश किया गया जिसके बाद कोर्ट ने संजय राउत को 5 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

आपको बता दें कि ईडी ने राउत के खिलाफ कई समन जारी किए थे, उन्हें 27 जुलाई को भी तलब किया गया था. लेकिन वे ईडी के सामने पेश नहीं हुए. हालांकि, इस मामले में ईडी ने उनसे एक बार करीब 10 घंटे पूछताछ की थी. राउत को पात्रा चॉल के पुनर्विकास और उनकी पत्नी एवं अन्य ‘सहयोगियों' की संलिप्तता वाले लेन-देन में कथित अनियमितताओं से जुड़े धनशोधन के मामले में ईडी ने तलब किया था.

क्या है पात्रा चॉल जमीन घोटाला?

ईडी के मुताबिक, पात्रा चॉल के 672 परिवारों के पुनर्वास के लिए सोसाइटी, म्हाडा और गुरू आशीष कंस्ट्रक्शन कंपनी के बीच एक करार हुआ था. गुरु आशीष कंपनी के डायरेक्टर HDIL के राकेश वाधवान, सारंग वाधवान और प्रवीण राउत थे. कंपनी पर आरोप है कि म्हाडा को गुमराह कर वहां की FSI पहले तो 9 दूसरे बिल्डरों को बेच कर 901 करोड़ जमा किए. फिर मिडोज नाम से एक नया प्रोजेक्ट शुरु कर 138 करोड़ रुपए फ्लैट बुकिंग के नाम पर वसूले. और 672 असली किरायेदारों को उनका मकान नहीं दिया.

Advertisement

इस तरह इस कंपनी ने 1039.79 करोड़ बनाए. ईडी का आरोप है कि HDIL ने गुरु आशीष कंपनी के डायरेक्टर प्रवीण राउत को 100 करोड़ रुपए दिए, जिसमें से प्रवीण राउत ने 55 लाख रुपए संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत जो कि मनी लॉन्ड्रिंग का हिस्सा है. यह चॉल मुंबई के गोरेगांव पश्चिम में सिद्धार्थ नगर में अंग्रेजों के जमाने में बनी मिलिट्री की बैरक थी. यहां रह रहे 672 परिवार को बिल्डर ने अच्छा मकान देने का वादा किया था, लेकिन मकान किसी को नहीं मिला. वहां से हटाए गए लोग अभी भी किराए के घरों में रहने को मजबूर हैं. 

Advertisement

VIDEO: मनोज तिवारी बोले, "सिसोदिया भ्रष्टाचार में फंस गये हैं इसलिए तिलमिला रहे हैं"

Advertisement
Featured Video Of The Day
Comedian Kapil Sharma और उनके परिवार को मिली जान से मारने की धमकी | Breaking News