शिमला के भट्टाकुफर में भरभराकर गिरी 5 मंजिला बिल्डिंग, देखिए खौफनाक वीडियो

सोमवार सुबह ये बिल्डिंग भरभराकर गिर गई. इसके साथ सटे दूसरी बिल्डिंग्‍स पर भी गिरने का खतरा मंडरा रहा है. लैंडस्‍लाइड और भवन गिरने की घटना के बाद लोग डर-डर के जीने को मजबूर हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
हिमाचल में तबाही
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • शिमला में दो दिनों से भारी बारिश हो रही है, जिससे लैंडस्लाइड की घटनाएं बढ़ गई हैं.
  • भट्टाकुफर माठू कॉलोनी में एक 5 मंजिला भवन गिर गया, हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ.
  • फोरलेन निर्माण के चलते भवन में पहले से ही गहरी दरारें आ गई थीं. है
  • घटना के बाद आसपास के स्थानीय लोग डर के मारे अपने घर खाली कर रहे हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

हिमाचल की राजधानी शिमला में 2 दिन से भारी बारिश हो रही है. भारी बारिश के चलते लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आ रही है. सोमवार की सुबह शिमला के भट्टाकुफर माठू कॉलोनी में एक 5 मंजिला भवन भरभराकर गिर गई. गनीमत है कि इसमें किसी की जान नहीं गई, कारण कि इस भवन को पहले ही बीती रात को ही खाली करवा दिया गया था. कहा जा रहा है कि फोरलेन निर्माण के चलते भवन के नीचे बड़ी-बड़ी दरारें आ गई थीं. 

सोमवार सुबह ये बिल्डिंग भरभराकर गिर गई. इसके साथ सटे दूसरी बिल्डिंग्‍स पर भी गिरने का खतरा मंडरा रहा है. लैंडस्‍लाइड और भवन गिरने की घटना के बाद लोग डर-डर के जीने को मजबूर हैं. कुछ लोग अपने घरों को खाली कर रहे हैं.

देखिए खौफनाक वीडियो

Advertisement

फोरलेन निर्माण कंपनी पर कोताही बरतने के आरोप

ग्राम पंचायत चमियाना के उप प्रधान यशपाल वर्मा ने कहा कि भट्टाकुफर में गिरे भवन के पास ही कई अन्य मकान भी हैं, जो खतरे की जद में हैं. कंपनी को कई बार इस बारे में कहा गया, लेकिन उन्होंने कोई ठोस समाधान नहीं निकाला. कंपनी ने सुरक्षा देने के दावे किए, लेकिन आज बड़ा हादसा हो गया. स्थानीय निवासियों ने प्रशासन और फोरलेन निर्माण कंपनी पर कोताही बरतने के आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि फोरलेन निर्माण के दौरान उनके मकानों की सुरक्षा का ध्यान नहीं रखा गया, जिससे उनकी जान और माल को खतरा पैदा हो गया है. प्रभावितों ने प्रशासन से मांग की है कि फोरलेन निर्माण कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की जाए और उनके मकानों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए जाएं. प्रशासन ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं और प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.

Advertisement

शिमला के रामपुर में फटा बादल

शिमला के रामपुर में सुबह करीब 3 बजे बादल फटने से भारी नुकसान हुआ. रामपुर के सरपारा ग्राम पंचायत के गांव सिक्कासरी नाला में बादल फटा. सिक्कासेरी निवासी राजेंद्र कुमार के मकान का एक हिस्‍सा भरभरा कर ढह गया और बादल फटने से आई बाढ़ में बह गया.

Advertisement

इसमें मकान का एक कमरा और किचन वाला हिस्‍सा तबाह हो गया है. उनके गौशाला में एक गाय और 2 बछिया भी इस बाढ़ में बह गई. राजेंद्र के दो भाइयों गोपाल और विनोद की गौशाला, अनाज के गोदाम और खेतों में भारी नुकसान हुआ. बता दें कि पिछले वर्ष इसी इलाके के समेज में बादल फटने की घटना हुई थी, जिसमे 36 लोगों की जानें चली गई थीं.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
Agra Conversion Case: आगरा धर्मांतरण मामले में क्या-क्या हुआ? कमिश्नर दीपक कुमार ने NDTV को बताया