"बाद में पता चलेगा, 'खेल-तमाशा' हुआ या नहीं..": गुजरात में BJP की ऐतिहासिक जीत पर बोले शत्रुघ्न सिन्हा

टीएमसी सांसद ने कहा कि हो सकता है बेरोजगारी और महंगाई जैसे मुद्दों को लोगों ने अभी छुआ नहीं. आप दिल्ली एमसीडी के नतीजे को देखें, इसका प्रभाव पूरे देश पर पड़ा है.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins

BJP की ऐतिहासिक जीत पर खास अंदाज में शत्रुघ्न सिन्हा ने बयान दिया.

गुजरात और हिमाचल चुनाव के नतीजों को लेकर टीएमसी सांसद और फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने खास अंदाज में कहा कि गुजरात में जो नतीजे दिख रहे हैं, वह खुशी की बात भी है और कइयों के लिए आश्चर्य की बात भी. पूरी सरकार, तमाम मंत्री गण, तमाम मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री ने मेहनत की. रोड शो किया. एक महीना पूरी सरकार वहीं बैठ गई. जैसे लगा पूरा हिंदुस्तान गुजरात में सिमट गया हो तो मैं समझता हूं उसका तो असर पड़ा ही होगा. अब बाद में पता चलेगा कि खेल तमाशा हुआ है या नहीं हुआ है. मैं इन बातों पर ज्यादा इसलिए टिका-टिप्पणी नहीं कर सकता हूं क्योंकि मेरी टीम वहां रेस में नहीं थी.

कांग्रेस से आम आदमी पार्टी को लेकर सवाल पूछे जाने पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि खराब हुआ है या करवाया गया है, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा. बहरहाल, जो विजयी हुए हैं, मैं उनको मुबारकबाद देता हूं, लेकिन साथ-साथ यह भी कहना चाहूंगा कि केजरीवाल की मजबूती देखकर लोग घबरा तो नहीं गए. कांग्रेस के पीछे रहने के क्या कारण हैं? उसकी समीक्षा तो वही लोग करेंगे. हम भी करेंगे, लेकिन ऐसा होगा, इस तरह की उम्मीद नहीं थी, लेकिन जनता जनार्दन ने जो भी नतीजे दिए हैं, उसको स्वीकार करना चाहिए. 

शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि हिमाचल में बीजेपी को जो सफलता नहीं मिली, उसके पीछे बहुत बड़ा हाथ विपक्ष का है. खासकर वहां की पेंडुलम पॉलिसी का भी है. पांच साल उनका होता है और पांच साल इनका. अक्सर ऐसा देखा गया है. विपक्ष के लिए प्रियंका गांधी का बहुत बड़ा रोल रहा है. सार्थक रोल रहा है. जिस तरह से लोग प्रियंका गांधी को देख रहे थे, सुन रहे थे, उनकी बातों से सहमति जता रहे थे, वह तो अभूतपूर्व रहा.

Advertisement

टीएमसी सांसद ने कहा कि हो सकता है बेरोजगारी और महंगाई जैसे मुद्दों को लोगों ने अभी छुआ नहीं. आप दिल्ली एमसीडी के नतीजे को देखें, इसका प्रभाव पूरे देश पर पड़ा है. देश की पूरी शक्तियां, शासन, प्रशासन सब यहां थे. किसी पार्टिकुलर पार्टी की जीत के लिए और केजरीवाल को परास्त करने के लिए. इसके बावजूद जिस तरह से केजरीवाल उभर कर आए हैं, उसके बाद कह सकता हूं कि यह 2 बटा 1 हुआ है.

Advertisement

यह भी पढ़ें-

LIVE election Results : गुजरात विधानसभा चुनाव परिणाम 2022 - Gujarat Election Results 2022

दिग्‍गज LIVE Results Gujarat: कौन आगे, कौन पीछे - Heavyweights     

दिग्‍गज  LIVE Results Himachal Pradesh: कौन आगे, कौन पीछे - Heavyweights 

In MAP: LIVE Results Gujarat

In Map: LIVE Results Himachal

Election Results 2022 : गुजरात और हिमाचल प्रदेश में किसकी बनेगी सरकार? वोटों की गिनती शुरू
महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा विवाद में अमित शाह की एंट्री, विपक्ष की सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग
मुंबई : संपत्ति के लिए बेसबॉल के बल्ले से सगी मां को कई बार मारकर की हत्या,शव नदी में फेंका : पुलिस

Advertisement