राजस्‍थान में सात-सात आईएएस, आईएफएस और चार आईपीएस अधिकारियों का तबादला

कुमारपाल गौतम को आबकारी आयुक्त बनाया गया है, जो अब तक राजस्थान अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट प्रोजेक्ट (आरयूआईडीपी) के परियोजना निदेशक थे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
जयपुर:

राजस्थान में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के सात, भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के चार और भारतीय वन सेवा (आईएफएस) के सात अधिकारियों का तबादला किया गया है. कार्मिक विभाग ने रविवार देर रात तबादला सूचियां जारी कीं.
सूचियों के अनुसार, राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष सुधांश पंत को राजस्थान लोक प्रशासन संस्थान (रीपा) का नया महानिदेशक बनाया गया है.

कुमारपाल गौतम को आबकारी आयुक्त बनाया गया है, जो अब तक राजस्थान अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट प्रोजेक्ट (आरयूआईडीपी) के परियोजना निदेशक थे. स्थानीय स्वशासन विभाग के सचिव जोगा राम अब आरयूआईडीपी परियोजना निदेशक होंगे. केके पाठक और नम्रता वृष्णि को वित्त विभाग में स्थानांतरित कर दिया गया. मंजू राजपाल को ग्रामीण विकास विभाग में सचिव के पद पर स्थानांतरित किया गया है.

बता दें कि जिन चार आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है, उनमें परम ज्योति, योगेश दधीच, देवेंद्र कुमार विश्नोई और आलोक श्रीवास्तव शाकिल हैं. परम ज्योति को उप महानिरीक्षक (पुलिस खुफिया), योगेश दधीच को पुलिस अधीक्षक (स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप), देवेंद्र कुमार विश्नोई को पुलिस अधीक्षक (भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो (एसीबी)- बीकानेर) और आलोक श्रीवास्तव को पुलिस अधीक्षक (एसीबी-कोटा) के पद पर तैनात किया गया है. सूची के अनुसार, सात आईएफएस अधिकारियों का भी तबादला किया गया है.

यह भी पढ़ें -
-- संजय राउत के घर 9 घंटे की तलाशी, 7 घंटे की पूछताछ के बाद देर रात गिरफ्तारी
-- CWG 2022: वेटलिफ्टिंग में अचिंता शेउली ने भी जीता गोल्ड, भारत को छठा पदक
 

VIDEO: श्रीलंका के पीएम ने NDTV से कहा, "मदद के लिए भारत को धन्यवाद देना चाहूंगा"

Featured Video Of The Day
Nobel Prize 2025 Chemistry: 'जादुई' खोज! हवा से सोखेगी प्रदूषण, रेगिस्तान में बरसाएगी पानी? | NDTV
Topics mentioned in this article