वरिष्ठ वकील उज्ज्वल निकम ने जस्टिस यशवंत वर्मा को दी ये सलाह, घर से मिली थी जले हुए नोटों की बोरियां

सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार देर रात दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश यशवंत वर्मा के आधिकारिक आवास पर कथित रूप से भारी मात्रा में जली हुई नकदी पाए जाने के मामले की पूरी आंतरिक जांच रिपोर्ट घटना से जुड़ी तस्वीरों और वीडियो के साथ अपनी वेबसाइट पर अपलोड की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जस्टिस यशवंत वर्मा को खुद इस्तीफा देना चाहिए: उज्जवल निकम
नई दिल्ली:

दिल्ली हाईकोर्ट के जज न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के बंगले से जले हुए नोट मिलने के मामले पर भाजपा नेता और पेशे से वकील उज्जवल निकम की प्रतिक्रिया आई है. रविवार को मीडिया से बात करते हुए उज्जवल निकम ने कहा कि पहले तो मैं ये साफ कर दूं पूरा मामला सुप्रीम कोर्ट ने बेवसाइट पर पब्लिश कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने कुछ नहीं छुपाया है, ये बहुत अच्छा कदम है. कोई भी राष्ट्र की स्थिरता दो फैक्टर पर निर्भर करती है. पहली, आम आदमी का देश के कानून पर विश्वास होना चाहिए और दूसरा देश की न्यायपालिका पर विश्वास होना चाहिए. इस मामले की जांच के लिए भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) न्यायमूर्ति संजीव खन्ना ने तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है. इसपर उज्जवल निकम ने कहा कि कमेटी छानबीन करेगी. वर्मा का कहना है कि वो पैसे उनके नहीं है, इसकी भी छानबीन होनी चाहिए.

उन्होंने आगे कहा कि मैं व्यक्तिगत रूप से कहना चाहता हूं, आम आदमी का विश्वास बना रहे. इसके लिए जस्टिस यशवंत वर्मा को खुद इस्तीफा देना चाहिए. ये एक अच्छा उदाहरण पेश कर सकता है.

क्या है पूरा मामला

उल्लेखनीय है कि दिल्ली हाई कोर्ट के जज न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के आवासीय बंगले में आग लगने से एक बड़ा खुलासा हुआ था. कथित तौर पर उनके घर से भारी मात्रा में नकदी बरामद हुई थीय इस घटना ने न्यायिक गलियारों में हड़कंप मचा दिया था। इसने सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम को भी तत्काल कदम उठाने पर मजबूर कर दिया. इसके अलावा, जस्टिस यशवंत वर्मा को फिलहाल कोई न्यायिक काम नहीं सौंपने का आदेश दिया गया है.

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार देर रात दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश यशवंत वर्मा के आधिकारिक आवास पर कथित रूप से भारी मात्रा में नकदी पाए जाने के मामले की पूरी आंतरिक जांच रिपोर्ट घटना से जुड़ी तस्वीरों और वीडियो के साथ अपनी वेबसाइट पर अपलोड की है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Justice Yashwant Verma: Delhi Police ने जस्टिस यशवंत वर्मा के स्टोर रूम को सील किया |Sawaal India Ka