हिंदू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में SC ने मुनव्वर फारूकी को नियमित जमानत दी

कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने अपने एक शो क दौरान कथित तौर पर हिंदू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक कमेंट किया था. जिसके बाद उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
फारूकी के खिलाफ सभी FIR को इंदौर में ट्रांसफर कर दिया गया है.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सुप्रीम कोर्ट में फारूकी ने 2 याचिका दायर की थी.
फरवरी 2021 में SC ने फारूकी को अंतरिम जमानत दी थी
SC ने हाईकोर्ट के आदेश की समीक्षा करने को भी कहा था.
नई दिल्ली:

हिंदू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी को नियमित जमानत दी है. इस मामले में पहले फारूकी अंतरिम जमानत पर थे. साथ ही फारूकी के खिलाफ सभी  प्राथमिकियों (FIR) को मध्य प्रदेश के इंदौर में ट्रांसफर कर दिया गया है.  सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वो हाईकोर्ट जाकर अपने खिलाफ FIR रद्द करने की याचिका दाखिल कर सकते हैं.

फरवरी 2021 में सुप्रीम कोर्ट ने फारूकी को अंतरिम जमानत दी थी.  इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के आदेश की समीक्षा करने को भी कहा था. क्योंकि हाईकोर्ट कॉमेडियन फारूकी को जमानत याचिका को खारिज कर चुका है.

कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने अपने एक शो क दौरान कथित तौर पर हिंदू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक कमेंट किया था. जिसके बाद उनके इस कमेंट से नाराज लोगों ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की थी.  पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार भी किया था.

इस मामले में मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने फारूकी की याचिका खारिज कर दी थी. बाद में उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में 2 याचिका दायर की थी. पहली याचिका में उन्होंने खुद को जमानत पर रिहा करने की गुहार लगाई थी. दूसरी में अपने खिलाफ दर्ज अलग-अलग राज्यों में मुकदमों को एक जगह ट्रांसफर करने की मांग की थी. इसी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत देते हुए नोटिस जारी किया था.

ये भी पढ़ें-

दिल्ली में मेयर चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को झटका, महिला पार्षद बीजेपी में हुईं शामिल

RSS प्रमुख मोहन भागवत ने बताया- कैसे भारत बन सकता है "विश्व गुरु"?

Featured Video Of The Day
Operation Sindoor BREAKING: Indian Army ने तबाह किए Pakistan के कई Launch Pad | Air Strike | POK
Topics mentioned in this article