सपना गिल ने क्रिकेटर पृथ्वी शॉ पर आपत्तिजनक तरीके से छूने का आरोप लगाया

पुलिस के मुताबिक मुंबई के सांताक्रूज स्थित एक आलीशान होटल की यह घटना 15 फरवरी की है. शॉ अपने एक दोस्त के साथ उस दिन होटल गये थे, जहां क्रिकेटर के सेल्फी देने से इनकार करने के बाद गिल और उनके दोस्त शोभित ठाकुर का उनसे झगड़ा हो गया था.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
सपना गिल ने क्रिकेटर पृथ्वी शॉ पर आपत्तिजनक तरीके से छूने का आरोप लगाया है.
मुंबई:

सोशल मीडिया ‘इंफ्लुएंसर' सपना गिल ने क्रिकेटर पृथ्वी शॉ पर उन्हें आपत्तिजनक तरीके से छूने और उन पर हमला करने का आरोप लगाया है. एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. सपना को इसके पहले पृथ्वी शॉ से कथित रूप से मारपीट करने और मुंबई में उनकी कार पर हमला करने के मामले में गिरफ्तार किया गया था.

इसी दिन गिल को गिरफ्तार किया गया था
धिकारी ने बताया कि गिल ने हवाई अड्डा पुलिस थाने में पृथ्वी शॉ के खिलाफ 20 फरवरी को एक शिकायत दर्ज कराई थी. इसी दिन गिल को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन उन्हें जमानत मिल गई थी. उन्होंने बताया कि कि गिल को पुलिस की ओर से 24 फरवरी को जवाब मिला और उनका बयान अगले दिन दर्ज किया गया. उन्होंने कहा कि अब तक कोई मामला नहीं दर्ज कराया गया है. सपना के अधिवक्ता अली काशिफ खान ने बताया कि पुलिस को दी गई दो पृष्ठ की शिकायत में गिल ने आरोप लगाया है कि वह एक होटल में 15 फरवरी को जब पार्टी कर रही थीं, तभी क्रिकेटर और उनके दोस्तों के समूह ने ‘‘उन्हें जोर से थप्पड़ मारा और उनके निजी अंगों को छुआ.''

कई माध्यम से दबाव डाला जा रहा
खान ने बताया कि गिल ने अपनी शिकायत में कहा है कि शॉ और उनके दोस्त उस समय शराब के नशे में थे. खान ने कहा, ‘‘अब हवाई अड्डा पुलिस के अधिकारियों ने मेरे मुवक्किल का बयान दर्ज कर लिया है, लेकिन उन्होंने अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की है.'' अधविक्ता ने कहा, ‘‘उन (गिल) पर कई माध्यम से दबाव डाला जा रहा है कि वह पृथ्वी के खिलाफ नहीं जाएं. यदि ऐसा ही रहा और प्राथमिकी दर्ज करने में देरी हुई, तो हम पुलिस के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 166ए (लोक सेवक द्वारा कानून के तहत निर्देश की अवहेलना) के तहत आगे बढ़ने के लिए विवश हो जाएंगे.'' पुलिस के मुताबिक मुंबई के सांताक्रूज स्थित एक आलीशान होटल की यह घटना 15 फरवरी की है. पुलिस ने कहा था कि शॉ अपने एक दोस्त के साथ उस दिन होटल गये थे, जहां क्रिकेटर के सेल्फी देने से इनकार करने के बाद गिल और उनके दोस्त शोभित ठाकुर का उनसे झगड़ा हो गया था.

Advertisement

यह भी पढ़ें-
हांगकांग की मॉडल की लापता खोपड़ी सूप के एक बर्तन में मिली, फ्रीज में मिले थे शरीर के अंग
जी-20 विदेश मंत्रियों की बैठक में अमेरिका और पश्चिमी देशों से चुभते सवाल पूछेगा रूस

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ravindra Jadeja Press Conference Row: Virat के बाद अब Australia Media ने जडेजा को बनाया निशाना