भारतीय कंपनियां नहीं तोड़ रही कोई कानून... अमेरिका के बैन लगाने पर MEA का जवाब

विदेश मंत्रालय ने शनिवार को अमेरिका की ओर से कई भारतीय कंपनियों और नागरिकों पर हाल ही में लगाए गए प्रतिबंधों पर प्रतिक्रिया दी है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता, रणधीर जयसवाल ने कहा कि हम सभी संबंधित विभागों और एजेंसियों के साथ मिलकर कंपनियों को एक्सपोर्ट नियमों के बारे में जागरूक करने का काम कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

अमेरिका ने 19 भारतीय कंपनियों पर बैन लगाया है. अमेरिका ने इन कंपनियों पर रूस को डिफेंस से जुड़ा सामान उपलब्ध कराए जाने का आरोप लगाया. भारत ने शनिवार को अमेरिका के इस कदम पर बयान जारी किया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा, "हमने भारतीय कंपनियों पर अमेरिकी प्रतिबंधों की रिपोर्ट देखी है. हम डिफेंस एक्सपोर्ट से जुड़े मामले में UNSC के नियमों को प्रभावी ढंग से लागू करते हैं. 19 कंपनियों ने किसी भारतीय कानून का उल्लंघन नहीं किया है." 

विदेश मंत्रालय ने शनिवार को अमेरिका की ओर से कई भारतीय कंपनियों और नागरिकों पर हाल ही में लगाए गए प्रतिबंधों पर प्रतिक्रिया दी है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता, रणधीर जयसवाल ने कहा कि हम सभी संबंधित विभागों और एजेंसियों के साथ मिलकर कंपनियों को एक्सपोर्ट नियमों के बारे में जागरूक करने का काम कर रहे हैं.

रणधीर जायसवाल ने कहा, "हमने अमेरिकी प्रतिबंधों पर रिपोर्ट देखी हैं. भारत के पास रणनीतिक व्यापार और अप्रसार नियंत्रण पर एक मजबूत कानूनी और नियामक ढांचा है. हम तीन प्रमुख बहुपक्षीय अप्रसार निर्यात नियंत्रण व्यवस्थाओं- वासेनार व्यवस्था, ऑस्ट्रेलिया समूह और मिसाइल प्रौद्योगिकी नियंत्रण व्यवस्था के सदस्य भी हैं. अप्रसार पर प्रासंगिक UNSC प्रतिबंधों और UNSC संकल्प 1540 को प्रभावी ढंग से लागू कर रहे हैं."

उन्होंने कहा, "हमारी समझ यह है कि प्रतिबंधित लेनदेन और कंपनियां भारतीय कानूनों का उल्लंघन नहीं करती हैं. फिर भी, भारत की स्थापित अप्रसार साख को ध्यान में रखते हुए, हम सभी संबंधित भारतीय विभागों और एजेंसियों के साथ मिलकर भारतीय कंपनियों को लागू निर्यात नियंत्रण प्रावधानों के बारे में जागरूक करने के साथ-साथ नए उपायों के बारे में भी सूचित कर रहे हैं."

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, "भारतीय उद्योगों और हितधारकों के लिए नियमित रणनीतिक व्यापार/निर्यात नियंत्रण आउटरीच कार्यक्रम भारत सरकार की एजेंसियों की ओर से चलाए जा रहे हैं. हम मुद्दों पर अधिक स्पष्टता के लिए अमेरिकी अधिकारियों के संपर्क में भी हैं."

भारतीय कंपनियों पर क्या है आरोप?
दरअसल, अमेरिकी विदेश विभाग ने 120 कंपनियों की लिस्ट तैयार की हैं. इसमें भारत की 4 कंपनियों एसेंड एविएशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, मास्क ट्रांस, TSMD ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड और फुट्रेवो भी शामिल है. अमेरिका ने एसेंड एविएशन से जुड़े दो भारतीय नागरिकों पर भी प्रतिबंध लगाया है. इनका नाम विवेक कुमार मिश्रा और सुधीर कुमार है.

अमेरिका ने और किन देशों की कंपनियों पर लगाया बैन?
अमेरिका ने भारत के अलावा रूस, चीन, मलेशिया, थाईलैंड, तुर्की और संयुक्त अरब अमीरात जैसे एक दर्जन से ज्यादा देशों की 398 कंपनियों पर प्रतिबंध लगा दिया है. अमेरिका का आरोप है कि ये कंपनियां फरवरी 2022 में यूक्रेन पर हमले के बाद से रूस को साजो-सामान उपलब्ध करवा रही हैं, जिनका इस्तेमाल रूस युद्ध में कर रहा है.


 

Featured Video Of The Day
USHA Silai Schools में सशक्तिकरण का एक पूरा दशक |USHA Kushalta Ke Kadam
Topics mentioned in this article