जम्मू-कश्मीर में पूरी तरह लागू होने के बाद पहली बार मनाया गया संविधान दिवस : SC के कार्यक्रम में बोले PM मोदी

Samvidhan Divas: पीएम मोदी ने कहा कि संविधान में हमारे देश की सभी समस्याओं का समाधान है. हमने आपातकाल का भी सामना किया है जम्मू-कश्मीर में भी अब संविधान सर्वोच्च है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Samvidhan Divas: PM मोदी का संबोधन
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुप्रीम कोर्ट परिसर में आयोजित 'संविधान दिवस' समारोह में कहा कि लोकतंत्र के महत्वपूर्ण दिवस के साथ आज मुंबई में लोकतंत्र पर हुए हमले का दिन भी है. मुंबई में हुए आतंकी हमले की भी बरसी है. इस हमले जिनकी मृत्यु हुई उनको मैं श्रद्धांजलि देता हूं. PM मोदी ने कहा कि आतंकी गतिविधियों और उनके संचालक संगठनों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. जिन पीड़ितों और उनकी इच्छाओं और सपनों की बात बाबा साहब और संविधान निर्माताओं ने की, उनको समय के साथ पूरा करने की मुहिम जारी है. संविधान हमारे वर्तमान और भविष्य का मार्गदर्शक है. इसने हर मुश्किल में उचित मार्ग दिखाया है. हर जरूरत और अपेक्षा पर खरा उतरा है. तभी तो आज जम्मू कश्मीर में पहली बार संविधान दिवस मनाया गया है.

PM मोदी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में 53 करोड़ से ज्यादा ऐसे भारतीयों का बैंक खाता खुला है, जो बैंक के दरवाजे तक नहीं पहुंच पाते थे.  पिछले 10 वर्षों में, 4 करोड़ ऐसे भारतीयों को पक्का घर मिले हैं, जो कई कई पीढ़ियों से बेघर थे. पिछले 10 वर्षों में, 10 करोड़ से ज्यादा ऐसी महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन मिला है, जो वर्षों से अपने घर में गैस पहुंचने का इंतजार कर रही थी.

PM ने कहा कि हमारे संविधान में श्री राम, हनुमान, सीता, गुरु गोविंद, गौतम बुद्ध की इमेज हैं, क्योंकि वे मानवीय मूल्यों का प्रतीक हैं. उन्होंने कहा कि अब बुजुर्गों को पेंशन के लिए अपने जीवित होने की तस्दीक करने दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ते.  सबको इंद्रधनुष मिशन के जरिए टीकाकरण, आयुष योजना से पांच लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज गरीबों को मिल रहा है. कुछ साल पहले तक बिना बिजली के घरों में शाम रात अंधेरे में कटती थी. लेकिन आज बिजली पर्याप्त है. मोबाइल और इंटरनेट 5जी कनेक्टिविटी से आधुनिक है. ड्रोन मैपिंग से गांव घरों की जमीनों का रिकॉर्ड है. इंफ्रा प्रोजेक्ट समय से पूरे हो रहे हैं. 30-40 साल पुराने 18 लाख करोड़ रुपए लागत वाले प्रोजेक्ट हमने पूरे कराए हैं. डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद ने 26 नवंबर 1949 को कहा था अपने हित से पहले देश का हित सबसे आगे रखेंगे.

PM मोदी ने हल्के अंदाज में कहा कि संविधान ने मुझे जो काम दिया है, मैंने इसके मुताबिक ही काम किया है. मैंने अधिकार की सीमा में रहते हुए अपने दायित्व का निर्वाह किया है. मैंने किसी के अधिकार क्षेत्र में अतिक्रमण नहीं किया. 

Featured Video Of The Day
UP News: DM की मीटिंग में चला अश्लील Video! अफसरों के सामने Zoom पर हड़कंप |
Topics mentioned in this article