"क्या राहुल गांधी पाकिस्तान को ही कमजोर देश कह रहे हैं?", संबित पात्रा ने कांग्रेस नेता पर बोला हमला

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर रविवार को निशाना साधा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोला है. उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि राहुल गांधी कहते हैं कि कमजोर देश को मारा जा रहा है. लेकिन सवाल यह है कि क्या उनकी नजर में पाकिस्तान कमजोर देश है? संबित पात्रा ने कहा कि पाकिस्तान कमजोर देश नहीं आतंकी देश है. बीजेपी प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी नकारात्मक राजनीति कर रहे हैं.

संबित पात्रा ने कहा कि जम्मू कश्मीर के बारे में राहुल के भाषण का स्वागत करता हूं. जिस कश्मीर में कोई तिरंगा नहीं फहराता था वहां कांग्रेस को आज तिरंगा दिख रहा है. आतंकवाद प्रभावित अनंतनाग जैसे इलाकों में भी तिरंगा उन्हें दिखा.  बीजेपी नेता ने कहा कि आज लाल चौक में अगर तिरंगा है तो उसके पीछे सुशासन है. प्रधानमंत्री ने सभी चुनौतियों के बावजूद आपकी कांग्रेस सरकार होने के बावजूद लाल चौक में तिरंगा फहराया था.  

ये भी पढ़ें-

Featured Video Of The Day
Patna AIIMS Breaking News: पटना के AIIMS में एक छात्र ने संदिग्ध हालत में आत्महत्या कर ली
Topics mentioned in this article