समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की हालत 'गंभीर' बताई जा रही है और उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital) में ICU में रखा गया है. 82 वर्षीय मुलायम सिंह यादव सोमवार तक अस्पताल की क्रिटिकल केयर यूनिट में थे. मेदांता अस्पताल द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन में कहा गया है, "मुलायम सिंह जी अभी भी गंभीर हैं और मेदांता अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं और उनका इलाज विशेषज्ञों की एक व्यापक टीम द्वारा किया जा रहा है."
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी (सपा) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव को तबियन बिगड़ने पर दो दिन पहले गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां विशेषज्ञ डॉक्टरों का एक दल उनका इलाज कर रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक दिन पहले अखिलेश यादव से फोन कर मुलायम सिंह यादव का हालचाल जाना था. साथ ही उनके इलाज के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया था.
इसके साथ ही कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मुलायम सिंह यादव का हालचाल जाना था. साथ ही दोनों नेताओं ने ट्वीट भी किया था. इसके साथ ही बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अखिलेश यादव को फोन कर मुलायम का हाल चाल जाना था. मुलायम सिंह यादव के जल्द स्वस्थ होने की उनके चाहने वाले लोग और नेता कामना कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें :
- यूक्रेनी सेना ने रूसी क्षेत्र में किया प्रवेश, युद्ध शुरू होने के बाद की सबसे बड़ी सफलता
- जम्मू कश्मीर के डीजी जेल हेमंत लोहिया की हत्या, पुलिस को घरेलू सहायक पर शक
- VIDEO: एनडीटीवी के ड्रोन कैमरे से इंडिया गेट से भी ऊंचा दिखा दिल्ली का लैंडफिल
Video: गृहमंत्री के दौरे को लेकर जम्मू कश्मीर में हाई अलर्ट