"हिंदुत्‍व की ISIS और जिहादी इस्‍लाम से तुलना गलत": सलमान खुर्शीद की नई किताब पर गुलाम नबी आजाद

गुलाम नबी आजाद ने सलमान खुर्शीद की किताब ''सनराइज ओवर अयोध्‍या: नेशनहुड इन अवर टाइम्‍स'' को लेकर टिप्‍पणी की है. उन्‍होंंने खुर्शीद की किताब के एक विवादास्पद हिस्से को "तथ्यात्मक रूप से गलत" करार दिया है. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
गुलाम नबी आजाद ने सलमान खुर्शीद की किताब के एक हिस्‍से को तथ्‍यात्‍मक रूप से गलत बताया है.
नई दिल्ली:

कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) की अयोध्‍या (Ayodhya) पर आई नई किताब की भाजपा (BJP) जमकर आलोचना कर रही है. आश्‍चर्यजनक रूप से अब पार्टी को एक सहयोगी मिल गया है. खुर्शीद के पार्टी सहयोगी गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने किताब के एक विवादास्पद हिस्से को "तथ्यात्मक रूप से गलत" करार दिया है. खुर्शीद की किताब ''सनराइज ओवर अयोध्‍या:नेशनहुड इन अवर टाइम्‍स'' ('Sunrise Over Ayodhya: Nationhood in Our Times) पर जारी गर्मागर्म बहस के बीच टिप्‍पणी करते हुए कहा,  "हम हिंदुत्व के साथ एक राजनीतिक विचारधारा के रूप में सहमत नहीं हो सकते हैं, लेकिन आईएसआईएस और जिहादी इस्लाम के साथ इसकी तुलना करना तथ्यात्मक रूप से गलत और अतिशयोक्ति है." 

खुर्शीद ने अपनी किताब में लिखा है, "सनातन और शास्‍त्रीय हिंदू धर्म को संतों और मनीषियों के लिए जाना जाता है, उसे मौजूदा हिंदुत्व किनारे कर रहा है और उसके तमाम राजनैतिक स्वरूप ISIS और बोको हरम जैसे इस्लामी संगठनों जैसे हैं." 

"सोनिया गांधी यदि हिंदुओं का सम्‍मान करती हैं तो..": सलमान खुर्शीद की किताब में हिंदुत्‍व की तुलना ISIS-बोको हरम से करने पर भड़की BJP

Advertisement

भाजपा ने उन पर कट्टरपंथी इस्लामी समूहों के साथ धर्म की तुलना करने, धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला बताया और कांग्रेस से बर्खास्‍त करने की भी मांग की है.  साथ ही कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी पर भी निशाना साधा और कहा कि यदि वह हिंदुओं का सम्‍मान करती हैं तो बयान की व्‍याख्‍या करें. 

Advertisement

इस मुद्दे पर गुलाम नबी आजाद सबसे पहले टिप्‍पणी करने वाले थे. पार्टी के भीतर भी उनकी निष्ठा ने उन्हें विरोधी खेमे में खड़ा कर दिया है. 

Advertisement

'सुधार सवाल उठाने से नहीं, त्याग से आता है' : सलमान खुर्शीद का ‘जी-23' पर निशाना

खुर्शीद को जहां गांधी परिवार के वफादार के रूप में जाना जाता है, वहीं आजाद पिछले साल असहमति रखने वाले खेमे में शामिल हुए थे, जिसे जी-23 का नाम दिया गया है. असंतुष्‍ट नेताओं जिनमें कपिल सिब्बल और शशि थरूर जैसे पार्टी के दिग्गजों ने सोनिया गांधी को विस्फोटक पत्र लिखा था, जिसमें नेतृत्व में गिरावट और व्यापक संगठनात्मक परिवर्तन की मांग की गई थी. 

Advertisement

सलमान खुर्शीद की किताब पर विवाद, भाजपा ने हिंदुत्‍व की बोको हरम से तुलना करने पर की आलोचना | पढ़ें

Featured Video Of The Day
Maharashtra Results 2024: Mahayuti और Devendra Fadnavis पर क्या बोलीं पत्नी Amruta Fadnavis
Topics mentioned in this article