सूडान में जारी हिंसक संघर्ष के बीच रैपिड सपोर्ट फोर्सेज ने एक भारतीय नागरिक आदर्श बेहरा को किडनैप किया है. आदर्श बेहरा को सूडान के अल फाशिर शहर से पकड़कर नयाला सिटी ले जाया गया जो आरएसएफ का मुख्य गढ़ है. आदर्श बेहरा दो साल से सूडान में काम कर रहे हैं और उन्होंने अपने परिवार के लिए राज्य सरकार से मदद मांगी है.