हैदराबाद-बिजापुर हाईवे पर हुए भीषण सड़क हादसे में येल्लैया गौड़ की तीन बेटियों सहित कुल 19 लोगों की मौत हुई हादसे में मृत तीनों बहनें हैदराबाद में पढ़ाई कर रही थीं और शादी में शामिल होने तंदूर आई थीं बेटियों की मौत से पूरा परिवार आहत है, इस दर्दनाक हादसे में कई घर उजड़ गए