सलमान खान फायरिंग केस में गैंगस्टर रोहित गोदारा की भी एंट्री! जानें- क्या है कनेक्शन

Salman Khan house firing case:  वकील ने इस बात को माना कि रफीक चौधरी 5 साल पहले रोहित गोदारा से एक केस के सिलसिले में मिला था. कोर्ट ने आरोपी मोहम्मद रफीक चौधरी को 13 मई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सलमान खान फायरिंग केस बड़ा खुलासा
मुंबई:

Salman Khan house firing case:  बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग (Salman Khan House Firing) मामले में एक और गिरफ्तारी की गई है. आरोपी मोहम्मद रफीक चौधरी को आज मुंबई क्राइम ब्रांच ने मकोका कोर्ट में पेश किया और बताया कि रफीक चौधरी रोहित गोदारा से परिचित है और रोहित के रिफ्रेंस से अनमोल विश्नोई के कहने पर दोनों शूटरों से मिला था.

जानकारी के अनुसार आरोपी रफीक का मुंबई में भी घर और चाय की दुकान है. रफीक पर शूटरों को पैसे देने और वारदात के लिए रेकी करने का भी आरोप है, जबकि रफीक के वकील ने आरोपों को गलत बताया और उनके मुवक्किल को बिना किसी सबूत के आरोपी बनाने का आरोप लगाया है.

हालांकि, वकील ने इस बात को माना कि रफीक चौधरी 5 साल पहले रोहित गोदारा से एक केस के सिलसिले में मिला था. कोर्ट ने आरोपी मोहम्मद रफीक चौधरी को 13 मई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक मामले मे अभी रोहित गोदारा की भूमिका की जांच चल रही है अभी उसे आरोपी नही बनाया गया है.

सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग मामले में अब रोहित गोदारा की एंट्री पर आरोपी रफीक चौधरी के वकील ने कहा कि अभी ठोस सबूत पेश नहीं किए गए हैं. पूरे मामले का अपराधीकरण किया जा रहा है. पूरे मामले में आरोपी ने कहा कि आरोपी का रोहित गोदारा से कोई मतलब नहीं है. घटना होने के बाद आरोपी डर गया. अभी तक कुछ भी रिकवर नहीं हुआ है. 1 लाख रुपए देने के बाद भी गलत है.

गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर हुई थी फायरिंग
मुंबई के बांद्रा इलाके में गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर 14 अप्रैल की सुबह दो लोगों ने गोलियां चलाई थीं. इसी अपार्टमेंट में सलमान खान रहते हैं. गुजरात की साबरमती जेल में बंद गिरोहस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसका छोटा भाई अनमोल बिश्नोई इस मामले में आरोपी हैं. माना जा रहा है कि अनमोल फिलहाल अमेरिका या फिर कनाडा में है. अनमोल ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से गोलीबारी प्रकरण की जिम्मेदारी ली थी. हालांकि पुलिस का कहना है कि उसका ‘आईपी एड्रेस' पुर्तगाल का मिला है.

Advertisement

ये भी पढ़ें : BJP या.... तीसरे चरण का वोट किसे दे रहा चोट, जानें 93 सीटों पर कहां कितना प्रतिशत हो गया मतदान

Featured Video Of The Day
चुनाव जीतने के बाद क्या बोली Kalpana Soren?