सलमान खान को फिर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी, मांगे 5 करोड़ रुपये

सलमान खान को भेजे गए धमकी भरे मैसेज में कहा गया है कि अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं तो उन्हें हमारे मंदिर में जाकर माफी मांगनी चाहिए या 5 करोड़ रुपये देने चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सलमान खान को इससे पहले भी लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जान से मारने की धमकियां मिली थीं. 
मुंबई:

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को फिर से लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी मिली है. पुलिस सूत्रों के अनुसार मुंबई पुलिस की ट्रैफिक कंट्रोल रूम के व्हाट्सऐप नंबर पर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी भरा मैसेज मिला है.  ट्रैफिक कंट्रोल रूम को भेजे गए मैसेज में कहा गया है कि "लॉरेंस बिश्नोई का भाई बोल रहा हूं और अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं तो उन्हें हमारे  (बिश्नोई समाज) मंदिर में जाकर माफी मांगनी चाहिए या 5 करोड़ रुपये देने चाहिए. ऐसा न करने पर जान से मार देंगे, हमारी गैंग आज भी सक्रिय है,"

पुलिस सूत्रों के अनुसार यह धमकी वाला मैसेज काल रात भेजा गया था. आधी रात को ट्रैफिक कंट्रोल रूम में काम करने वाले अधिकारी ने यह मैसेज देखा था. पुलिस फिलहाल उस शख्स की तलाश कर रही है. जिसने ये मैसेज भेजा है.

दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी

सलमान खान को इससे पहले भी लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जान से मारने की धमकियां मिली थीं. गिरोह के संदिग्ध सदस्यों ने इस साल अप्रैल में अभिनेता के बांद्रा स्थित घर के बाहर गोलीबारी की थी. कुछ महीने पहले, नवी मुंबई पुलिस ने बिश्नोई गिरोह द्वारा खान को मारने की साजिश का पर्दाफाश किया था, जिसके बाद अभिनेता की सुरक्षा बढ़ा दी गई.

बता दें मुंबई यातायात पुलिस को इससे पहले भी सलमान खान से जुड़ा एक धमकी भरा मैसेज मिला था. जिसमें अभिनेता से दो करोड़ रुपये की मांग की गई थी और पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी थी. इस मामले में पुलिस ने बांद्रा (पूर्व) निवासी आजम मोहम्मद मुस्तफा नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था.

लॉरेंस बिश्नोई हत्या के प्रयास, रंगदारी समेत विभिन्न आरोपों में जेल में बंद है.

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने एम्स में भर्ती लोक गायिका शारदा सिन्हा के बेटे को फोन कर जाना हाल

Video : Jharkhand में क्यों नहीं मिला 40 लाख से अधिक लोगों को पेंशन? एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे पक्ष-विपक्ष

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP Bahraich Boat Accident: कौड़ियाला नदी में नाव पलटी, 15 लापता, मौत का तांडव! | Breaking News