सलमान खान फायरिंग मामला : लॉरेंस बिश्नोई के भाई के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

लॉरेंस बिश्नोई फिलहाल अहमदाबाद के साबरमती केंद्रीय कारागार में बंद है. पुलिस के मुताबिक, अनमोल बिश्‍नोई और रोहित गोदारा कनाडा में हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मुंबई:

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) के बांद्रा स्थित आवास के बाहर गोलीबारी की घटना के सिलसिले में मुंबई की एक विशेष अदालत ने जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई के खिलाफ शुक्रवार को गैर-जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) जारी किया. बिश्नोई गिरोह के कथित सदस्य रोहित गोदारा के खिलाफ भी वारंट जारी किया गया है. अभिनेता के आवास के बाहर 14 अप्रैल को हुई गोलीबारी की इस घटना के संबंध में इस महीने की शुरुआत में मुंबई पुलिस की ओर से दाखिल आरोपपत्र में लॉरेंस बिश्नोई के साथ गोदारा और अनमोल को फरार आरोपी बताया गया है.

लॉरेंस बिश्नोई फिलहाल अहमदाबाद के साबरमती केंद्रीय कारागार में बंद है. पुलिस के मुताबिक अनमोल और गोदारा कनाडा में हैं.

अभियोजन पक्ष की अर्जी स्वीकार करते हुए महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) मामलों के विशेष न्यायाधीश बी डी शेल्के ने अनमोल और गोदेरा के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया.

फायरिंग मामले में अब तक 6 गिरफ्तार 

इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. विक्की गुप्ता और सागर पाल ने कथित तौर पर 14 अप्रैल को तड़के सलमान के आवास गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर गोलीबारी की थी.

आरोपी ने कथित तौर पर पुलिस हिरासत में की आत्‍महत्‍या 

सोनू कुमार बिश्नोई, मोहम्मद रफीक चौधरी और हरपाल सिंह के साथ ये दोनों फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं. इस मामले में एक अन्य आरोपी अनुज कुमार थापन ने कथित तौर पर पुलिस हिरासत में आत्महत्या कर ली थी.

ये भी पढ़ें :

* गोली ऐसे चलाना कि सलमान डर जाए...; लॉरेंस बिश्वनोई के भाई ने 9 मिनट की स्पीच देकर भरा शूटर्स में जोश
* हेलमेट मत पहनो, सिगरेट पीते रहो... सलमान खान फायरिंग मामले में चार्जशीट में बड़े खुलासे
* मुझे, मेरे परिवार को मारना चाहता था लॉरेंस बिश्नोई गैंग : चार्जशीट में सलमान खान का बयान

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
मुंबई के पवई में 17 बच्चे बंधक! Rohit Arya Encounter और 2008 का वो बस हाईजैक | Mumbai Police