सलमान खान फायरिंग केस : क्या लॉरेंस विश्नोई गैंग के निशाने पर हैं बॉलीवुड के और भी सितारे?

आरोपी मोहम्मद रफीक चौधरी को गैंग की तरफ से इससे भी बड़ा एक काम दिया गया था, सवाल है कि वह बड़ा काम क्या था? कहीं लॉरेंस विश्नोई के निशाने पर कोई और अभिनेता तो नहीं है?

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
लॉरेंस विश्नोई गैंग के एक गुर्गे को मुंबई में कोई बड़ा काम सौंपे जाने की जानकारी मिली है.
मुंबई:

अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) के बांद्रा वाले घर के बाहर 14 अप्रैल की सुबह गोली चलने (Firing) की घटना के बाद बॉलीवुड (Bollywood) में एक बार फिर से भय पैदा कर दिया है. मुंबई (Mumbai) में अंडरवर्ल्ड खत्म होने के बाद चैन की सांस ले रहे बॉलीवुड पर अब लॉरेंस विश्नोई गैंग (Lawrence Vishnoi gang) का खतरा मंडराने लगा है. कहने को तो लॉरेंस विश्नोई काले हिरण के शिकार की वजह से सिर्फ सलमान खान से नाराज है और उसे सबक सिखाना चाहता है, लेकिन मामले में गिरफ्तार पांचवे आरोपी को एक और बड़ा काम दिए जाने की जानकारी मिलने से अब यह सवाल उठ रहा है कि कहीं कुछ और सितारे लॉरेंस विश्नोई गैंग के निशाने पर तो नहीं हैं? 

पुलिस की मानें तो अभिनेता सलमान खान फायरिंग केस में गिरफ्तार सबसे अहम आरोपी मोहम्मद रफीक चौधरी लॉरेंस विश्नोई गिरोह के दो सबसे बड़े गैंगस्टरों अनमोल विश्नोई और रोहित गोदारा से सीधे संपर्क में था. उनके कहने पर उसी ने राजस्थान से ढाई से तीन लाख रुपये लाकर दोनों शूटरों को दिए थे. उसी ने बांद्रा में 12 अप्रैल को सलमान खान की बिल्डिंग का वीडियो बनाकर अनमोल को भेजा था.

हालांकि, सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि मोहम्मद रफीक चौधरी को गैंग की तरफ से इससे भी बड़ा एक काम दिया गया था. सवाल है कि वह बड़ा काम क्या था? कहीं लॉरेंस विश्नोई के निशाने पर कोई और अभिनेता भी तो नहीं है?

Advertisement
रफीक चौधरी ने अपने मोबाइल का डेटा डिलीट किया

पुलिस इस पर चुप्पी साधे हुए है लेकिन चर्चा है कि लॉरेंस विश्नोई के निशाने पर बॉलीवुड के दो और अभिनेता हैं. पता चला है कि चौधरी ने 6 से 13 अप्रैल के बीच सलमान खान के घर के अलावा और  जगहों की भी रेकी की थी लेकिन 16 अप्रैल को शूटरों की गिरफ्तारी की खबर सुनते ही उसने अपने मोबाइल का डेटा डिलीट कर दिया था. 

Advertisement
अभिनेता सलमान खान फायरिंग केस में जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है नए-नए खुलासे हो रहे हैं. पता चला है कि सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने वाले दोनों शूटरों विक्की गुप्ता और सागर पाल को अक्टूबर 2023 में ही मुंबई भेज दिया गया था, लेकिन तब उन्हें यह नहीं बताया गया था  कि टारगेट कौन है.

पुलिस के मुताबिक विक्की गुप्ता और सागर पाल से कहा गया था कि वे पनवेल जाकर एक घर तलाश करें. उन्हे इसके लिए 40 हजार रुपये भी दिए गए थे. दोनों पहले मुंबई, फिर पनवेल गए लेकिन किराये के घर का जुगाड़ नहीं हो पाने पर वे वापस चले गए. इसके बाद उन्हें फिर से पनवेल जाकर एक ऑटो रिक्शा चालक से मिलने को कहा गया. वापस पनवेल जाने के बाद जब दोनों ने वहां किराए का मकान ले लिया तब उन्हें एक मोटरसाइकिल का इंतजाम करने को कहा गया. तब दोनों ने एक डीलर से पुरानी बाइक खरीद ली. तब तक शूटरों को सलमान खान के घर फायरिंग करने के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई थी.

Advertisement
15 मार्च को टारगेट के बारे में बताया गया था

अनुज थापन और सोनू विश्नोई ने 15 मार्च को पंजाब से आकर पनवेल में उन्हें दो पिस्टल और कारतूस दिए, तब उन्हें टारगेट के बारे में बताया गया और सलमान खान के घर की रेकी करने को कहा गया.

Advertisement

पुलिस सूत्रों के मुताबिक उसके बाद दोनों की मदद के लिए राजस्थान से मोहम्मद आरिफ चौधरी को मुंबई भेजा गया. उसे दो-ढाई लाख रुपये भी दिए गए थे जो उसने कुर्ला में 8 और 11 अप्रैल को शूटरों को दिए थे. उसने 12 अप्रैल को खुद भी बांद्रा में गैलेक्सी अपार्टमेंट का वीडियो बनाकर अनमोल विश्नोई को भेजा था.

इसके बाद 14 अप्रैल की सुबह दोनों आरोपियों ने गैलेक्सी अपार्टमेंट की तरफ 5 राउंड गोलियां चलाईं थीं और फरार हो गए थे. उनमें से एक गोली सलमान खान की बालकनी में लगी थी. 

अनुज थापन की हिरासत में खुदकुशी से पुलिस कटघरे में

मामले की जांच कर रही क्राइम ब्रांच अब तक दोनों शूटरों सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, जिनमें से एक अनुज थापन ने पुलिस हिरासत में खुदकुशी कर पुलिस को कटघरे में खड़ा कर दिया है.

अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करवाकर लॉरेंस विश्नोई ने मुंबई पुलिस को बड़ी चुनौती दी है. इसलिए पुलिस ने मामले में लॉरेंस विश्नोई और उसके भाई अनमोल विश्नोई को भी आरोपी बनाकर केस पर मकोका (Maharashtra Control of Organised crime act) लगा दिया है. पुलिस विदेश में छिपे बैठे अनमोल के खिलाफ एलओसी जारी कर चुकी है, तो साबरमती जेल में बंद लॉरेंस विश्नोई को हिरासत में लेने वाली है. 

पुलिस के मुताबिक लॉरेंस विश्नोई भले ही जेल में बंद है लेकिन उसका नेटवर्क देश से लेकर विदेश में भी फैला हुआ है. उसके लोग तीन से चार लेयर में काम करते हैं. हर राज्य में अलग-अलग गुर्गे हैं जिन्हें जरूरत के हिसाब से अलग-अलग काम दिया जाता है. 

अनमोल विश्नोई के खिलाफ मिला अहम सबूत

विदेश में बैठा अनमोल काम देने के पहले खुद एक बार उस शख्स से वीडियो कॉल कर बात करता है. लेकिन उसमें भी अपना वीडियो बंद रखता है ताकि शूटर उसे पहचान ना पाएं. पुलिस के मुताबिक ऐसा इसलिए कि पुलिस साजिश की कड़ियों को जोड़ न पाए. लेकिन इस केस में शूटर विक्की गुप्ता ने अनमोल से हुई बातचीत का ऑडियो अपने भाई के मोबाइल पर भेजकर सेव करा लिया था ताकि अगर कुछ गड़बड़ हो तो उसके बचाव में काम आ सके. अब वही क्लिप अनमोल के खिलाफ एक अहम सबूत बन गया है.

इस केस में शूटर सागर पाल की गैंग में  रिक्रूटमेंट की कहानी भी दिलचस्प है. सागर पाल जब हरियाणा में रहता था तब क्रिकेट खेलने के दौरान उसकी दोस्ती अंकित अरोड़ा से हुई थी. जिसके बाद अंकित ने सागर को अपने व्हाट्सऐप ग्रुप में जोड़ा और फिर वह सागर विश्नोई गैंग का मेंबर बन गया.

Featured Video Of The Day
Mahakumbh 2025: Yogi Cabinet की बैठक में UP को मिली बड़ी सौगातें, CM ने बताया पूरा रोडमैप | NDTV
Topics mentioned in this article