सख्ती से निपटा जाए...पहलगाम हमले पर सद्गुरु और श्री श्री रविशंकर ने की कार्रवाई की मांग

सद्गुरु ने कहा है कि आतंकवाद का उद्देश्य समाज को भय से पंगु बनाना है. इससे सख्ती से निपटने की जरूरत है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई. इस घटना के बाद से दुनिया भर में आक्रोश देखा जा रहा है. दुनिया के तमाम देशों ने इस घटना की निंदा की है. आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु और श्री श्री रविशंकर ने भी आतंकियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है. दोनों ने ही कहा है कि आतंकवादियों के खिलाफ कठोर और निर्णायक कार्रवाई होनी चाहिए. 

सद्गुरु ने कहा है कि आतंकवाद का उद्देश्य समाज को भय से पंगु बनाना है. इससे सख्ती से निपटने की जरूरत है. पहलगाम हमले पर सद्गुरु ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि अगर हम इस देश की संप्रभुता को बनाए रखना चाहते हैं और उसे बनाए रखना चाहते हैं तो इन तत्वों से सख्ती से निपटा जाना चाहिए और दृढ़ संकल्प के साथ दीर्घकालिक प्रयास करने चाहिए. 

सोशल मीडिया साइट X पर अपने पोस्ट में, सद्गुरु ने कहा कि आतंकवाद का उद्देश्य युद्ध नहीं बल्कि समाज को भय से पंगु बनाना है. इसका उद्देश्य दहशत फैलाना, समाज को विभाजित करना, देश की आर्थिक वृद्धि को पटरी से उतारना और हर स्तर पर अराजकता पैदा करना है. अगर हम इस देश की संप्रभुता को बनाए रखना और उसका पोषण करना चाहते हैं, तो इन तत्वों से सख्ती से और दृढ़ दीर्घकालिक संकल्प के साथ निपटा जाना चाहिए.

आतंकवादियों को उनकी असली जगह दिखानी चाहिए: श्री श्री रविशंकर

आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर ने कहा है कि दुख और गुस्से की इस घड़ी में पूरी दुनिया को एक साथ आकर आतंकवादियों को उनकी असली जगह दिखानी चाहिए. हर समझदार व्यक्ति इसकी निंदा करेगा, लेकिन अब सिर्फ निंदा करना ही काफी नहीं है; कार्रवाई की भी जरूरत है. सभी को एक साथ आकर ऐसे लोगों को घेरना चाहिए, जिन्हें इस तरह की आतंकवादी मानसिकता में ढाला गया है. दुनिया में जहां भी इस तरह की मानसिकता को बढ़ावा दिया जा रहा है, उसे जड़ से खत्म कर देना चाहिए. इस अमानवीय व्यवहार से निर्दोष लोगों की जान जा रही है, जिसे खत्म किया जाना चाहिए.

गौरतलब है कि पहलगाम पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दो-टूक चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि भारत आतंकवाद के आगे नहीं झुकेगा. उन्होंने यह भी ऐलान किया कि इस नृशंस आतंकी हमले के दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.

Advertisement

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''भारी मन से पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की। भारत आतंक के आगे नहीं झुकेगा. इस नृशंस आतंकवादी हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. 

इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने श्रीनगर में इस आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिवारवालों से मुलाकात की. इस दौरान परिजन उनके सामने रो पड़े और न्याय की मांग की. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Weather Update: 9 राज्यों में बाढ़-बारिश का Red Alert, Gujarat से Uttarakhand तक तबाही!
Topics mentioned in this article